"याचना नहीं, अब रण होगा, जीवन-जय या कि मरण होगा", Indian Army का New Video, देखें यहां
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब किया और आतंकियों को करारा जवाब दिया। जानिए कैसे हमारी सेना ने मिसाइल हमलों से देश की रक्षा की।

Operation Sindoor Update: पाकिस्तान के झूठ को भारतीय सेना ने बेनकाब कर दिया है। सोमवार को तीनों सेनाओं की प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान की असलियत दुनिया के सामने ला दी। सेना में डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, पाकिस्तान ने एक बहाव में ड्रोन भेजे थे लेकिन हमारा एयर डिफेंस सिस्टम बिल्कुल तैयार था। इस पाकिस्तान भेद नहीं पाया। इस दौरान बताया कि भारतीय सेना ने चीन की मिसाइलें भी मार गिराई हैं।
आकाशे शत्रुन् जहि I
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 12, 2025
Destroy the Enemy in the Sky.#PahalgamTerrorAttack #OperationSindoor#JusticeServed #IndianArmy@IAF_MCC @indiannavy pic.twitter.com/vO28RS0IdE
आतंकियों को दिया कड़ा संदेश
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने आगे कहा, अब टेररिस्ट के पैटर्न में बदलाव आ रहा है। उनके निशाने पर मिलिट्री के सथ अब मासूम नागरिक भी थे। 2024 में आतंकियों ने जम्मू से शिवखोरी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों पर हमला किया था, जबकि पहलगाम हमला भी इस ट्रेंड का एक्जाम्पल हैं। पहलगाम हमले तक उनका पाप का घड़ा भर चुका था। उसके बाद जिस तरह पूरा घटनाक्रम हुआ। उसकी जानकारी हम आपको दे चुके हैं। हमें अंदेशा था, पाकिस्तान वार करेगा। जिसकी तैयारी हमने पहले ही कर ली थी।
पाकिस्तान नहीं भेद पाया डिफ्रेंस ग्रिड
राजीव घई ने कहा, भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सरहद में जाकर हमले किये हैं। जबकि जवाबी कार्रवाई में कई पाकिस्तानी मिसाइलों को भी मार गिराया गया है। उन्होंने हमारे मिलिट्री बेस, एयर डिफेंस सिस्टम को भेदने की कोशिश की लेकिन हमारी एयफोर्स ना टूटने वाली दीवार बनकर खड़ी थी। हमारी लड़ाई आतंकियों से थी, पाकिस्तानी सेना ने उनका साथ दिया तो हमने जवाबी कार्रवाई की।