Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

"मै भी मर जाता तो अच्छा था", भारत के हमले से बिलख रहा आतंकी मसूद अजहर, परिवार के 10 लोग खत्म,पढ़ें पूरी खबर

22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने "ऑपरेशन सिंदूर" में पाकिस्तान और POK के आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं, जिसमें मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग मारे गए और जैश-ए-मोहम्मद का बड़ा नुकसान हुआ।

"मै भी मर जाता तो अच्छा था", भारत के हमले से बिलख रहा आतंकी मसूद अजहर, परिवार के 10 लोग खत्म,पढ़ें पूरी खबर

Opration Sindoor Update: पाकिस्तान की नापाक हरकत और 22 अप्रैल को हुए हुए पहलगाम हमले का बदला आखिरकार भारत ने ले ही लिया। एक तरफ देश वॉर मॉक ड्रिल की तैयारी कर रहा था, तो दूसरी ओर हमारी सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों के कैंप तबाह कर दिये। इस ऑपरेशन में आतंकवादी मसूद अजहर का परिवार तबाह हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उसके परिवार के 14 लोग इस हमले में मारे गए हैं। वहीं, इस घटना के बाद मसूद ने कहा, अच्छा होता अगर वो भी मर जाता। 

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई

7 मई की देर रात जब पूरा देश सो रहा था, उस वक्त भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान और POK की 9 जगहों की 21 स्थानों पर मिसाइलें और ड्रोन दागे। ये इलाके आतंकवाद का गढ़ थे। जहां से छात्रों को शिक्षा के नाम पर आतंकवादी बनने की ट्रेनिंग दी जाती थी। सेना के इस हमले में कई आतंकवादियों का नामोनिशान मिट गया। बताया जा रहा है, इस हमले में NIA की लिस्ट में टॉप आतंकवादी कारी मोहम्मद इकबाल भी मारा गया है। जो जैश ए मोहम्मद के लिए काम करता था। 

बिलख रहा मसहूर अजहर 

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सैन्य कार्रवाई से पड़ोसी मुल्क कांप उठा है। वहीं, जैश ए मोहम्मद ने खुद बयान जारी कर मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों की मौत की पुष्टि है। साथ में उसकी टीम के 4गुर्गे भी मारे गये हैं। जबकि परिवार और टीम के कई लोग घायल हैं। इस बार पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए भारत ने आतंकवादियों के ठिकानों, कैंप, उनके घर और हेडक्वाटर्स को निशाना बनाया है। बता दें, ये वही अजहर है, जिसे 1999 में कंधार प्लेन हाइजेक हमले के बाद रिहा किया गया था। यही पाकिस्तान में बैठकर जैश ए मोहम्मद को ऑपरेट करता है।