Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

ISI का ‘बिरयानी बॉय’: पठान खान बना देशद्रोह की नई पहचान, बॉर्डर पर सेना मूवमेंट की देता था खबर

Pathan Khan ISI spy: पहलगाम अटैक के बाद ISI के लिए जासूसी कर रहा पठान खान राजस्थान से गिरफ्तार। पाक से ट्रेनिंग लेकर भारत में सेना मूवमेंट की जानकारी दे रहा था। जानिए पूरी कहानी।

ISI का ‘बिरयानी बॉय’: पठान खान बना देशद्रोह की नई पहचान, बॉर्डर पर सेना मूवमेंट की देता था खबर
ISI का ‘बिरयानी बॉय’

कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोषों की हत्या ने देश को झकझोर दिया है। इसी हमले के बाद भारत-पाक बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी हुआ और इसी दौरान राजस्थान इंटेलिजेंस ने जैसलमेर बॉर्डर से पाकिस्तानी जासूस पठान खान को गिरफ्तार किया है।

पठान खान: जैसलमेर का युवक जो पाकिस्तान से लौटकर बना ISI का मोहरा
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, पठान खान जैसलमेर के मोहनगढ़ इलाके का निवासी है। 2013 में वह पाकिस्तान गया, वहीं उसकी मुलाकात ISI के हैंडलर्स से हुई। उसने पैसों के लालच में जासूसी की ट्रेनिंग ली और भारत लौटकर सेना की गतिविधियों की जानकारी पाक एजेंसी को देने लगा।

"वह पाक में बिरयानी खाकर लौटा और यहां हिंदुस्तान के खिलाफ प्लान बनाने लगा," – एक खुफिया अधिकारी का बयान

सेना मूवमेंट की देता था लाइव जानकारी
सूत्रों की मानें तो पठान खान, बॉर्डर के पास हो रहे भारतीय सेना के मूवमेंट, ट्रूप शिफ्टिंग, और गश्त की जानकारी मोबाइल के जरिए ISI तक पहुंचा रहा था। पाकिस्तान की एजेंसी ने उसे स्पेशल सिम कार्ड और मोबाइल डिवाइस भी मुहैया कराए थे।

सोशल मीडिया बना जासूसी का हथियार
पठान खान ISI से सोशल मीडिया चैट और कोडेड मैसेज के जरिए संपर्क में था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह एक नेटवर्क का हिस्सा है जो भारत के सामरिक ठिकानों की सूचनाएं पाकिस्तान तक पहुंचाता है।

अब गहन पूछताछ में जुटी एजेंसियां
राजस्थान इंटेलिजेंस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां अब इस गद्दार से सभी संपर्कों की जांच कर रही हैं—कि वह किन-किन अफसरों, स्थानों और दस्तावेजों तक पहुंच बना चुका था।

भारत-पाक बॉर्डर पर अब अतिरिक्त सख्ती
BSF और आर्मी ने बॉर्डर पर पैट्रोलिंग और इंटेलिजेंस नेटवर्क को और मजबूत कर दिया है। हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर है और सभी सीमाई जिलों में अलर्ट जारी है।