कोई भी कीमत चुकानी पड़े, गुनहगार नहीं बचेंगे...अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, दुनिया भर के लिए बना चुनौती
Pahalgam Attack UN Response: पहल्गाम आतंकी हमले के बाद भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को 'आतंकिस्तान' करार दिया। जानिए कैसे भारत ने पाकिस्तान को बेनकाब किया और आगे क्या है मोदी सरकार की रणनीति।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला भारत के लिए एक गहरा जख्म बन गया। 26 निर्दोष हिंदू तीर्थयात्रियों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया, जिससे पूरे देश में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई। इस भयावह घटना ने एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ भारत के जंग का बिगुल बजा दिया है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत ने खोली पाकिस्तान की पोल
इस जघन्य हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। संयुक्त राष्ट्र में 'विक्टिम्स ऑफ टेररिज्म एसोसिएशन नेटवर्क' के शुभारंभ के मौके पर भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि योजना पटेल ने पाकिस्तान को कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने पाकिस्तान को 'रोग स्टेट' बताते हुए उसे अंतरराष्ट्रीय नियमों और शांति के सिद्धांतों का उल्लंघन करने वाला देश करार दिया।
पाकिस्तान के आतंकवाद प्रेम का खुला सबूत
पटेल ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ के उस बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने आतंकवादी संगठनों को समर्थन देने की बात स्वीकार की थी। पटेल ने दो टूक कहा कि यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान का आतंकवाद को पालने-पोसने का इतिहास जगजाहिर है। मुंबई हमले से लेकर पुलवामा तक, पाकिस्तान का काला चेहरा दुनिया के सामने आ चुका है।
सबूतों के साथ भारत का कड़ा प्रहार
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी ठोस सबूत पेश किए। इनमें हमलावरों की पाकिस्तानी पहचान और उनके प्रशिक्षण से जुड़े दस्तावेज शामिल थे। इन तथ्यों ने पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खोल दी है, जो अब भी तटस्थ जांच की मांग कर अपनी छवि बचाने की नाकाम कोशिश कर रहा है।
पाकिस्तान का पुराना राग: 'तटस्थ जांच'
पाकिस्तान के मिशन के काउंसलर जवाद अजमल ने एक बार फिर तटस्थ और पारदर्शी जांच की मांग दोहराई। लेकिन दुनिया जानती है कि पाकिस्तान की मंशा सच्चाई सामने लाने की नहीं, बल्कि सच्चाई से भागने की है।
मोदी सरकार का साफ संदेश: कोई भी कीमत चुकानी पड़े, गुनहगार नहीं बचेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के बाद बेहद कड़े शब्दों में कहा है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा। भारत अब हर मोर्चे पर पाकिस्तान को जवाब देने के लिए तैयार है — कूटनीति से लेकर जमीनी स्तर तक।
आतंकिस्तान की पहचान बन चुका है पाकिस्तान
भारत का यह भी स्पष्ट संदेश रहा कि पाकिस्तान अब 'आतंकिस्तान' बन चुका है। वह न सिर्फ अपने देश में आतंकियों को पनाह दे रहा है, बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा बनता जा रहा है।
दुनिया को दिखे पाकिस्तान का असली चेहरा
भारत ने इस बार पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ऐलान कर दिया है। आतंक के खिलाफ भारत की जंग अब सिर्फ खुद के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की शांति के लिए है।
भारत की आवाज पर दुनिया का ध्यान
संयुक्त राष्ट्र में भारत की यह सशक्त आवाज अब वैश्विक मंचों पर गूंजने लगी है। कई देश भारत के साथ खड़े हो रहे हैं और पाकिस्तान के आतंकी रवैये के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पहलगाम हमले का हिसाब तय है
भारत अब निश्चय कर चुका है कि पहलगाम हमले का हिसाब जरूर होगा। जो निर्दोषों की हत्या के दोषी हैं, उन्हें दुनिया के सामने लाकर सजा दिलाई जाएगी। यह सिर्फ न्याय नहीं, बल्कि आतंक के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक लड़ाई का हिस्सा है।