Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

क्या सच में मारा गया रऊफ अजहर? जानें किन मामलों का था मास्टरमाइंड !

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने बड़ा एक्शन लिया है। ऐसे में जानिए आखिर कौन था, मसूद अजहर के भाई और कंधार हाईजैक के मास्टरमाइंड रऊफ अजहर? 

क्या सच में मारा गया रऊफ अजहर? जानें किन मामलों का था मास्टरमाइंड !

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन लगातार बढ़ती जा रही है। बीते दिनों ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकी बेस को निशाना बनाया था। इसी बीच रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया, बीती रात पाकिस्तान द्वारा सीमा से सटे 15 शहरों पर हमला करने की कोशिश की गई। हालांकि भारतीय एयर डिफेंस ने सभी को नष्ट कर दिया। जिसके जवाब में पाकिस्तान में भारत ने ड्रोन अटैक करते हुए डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया है। इसी बीच मसूद अजहर के भाई रऊफ की चर्चा हो रही। जानिए कौन ये सुरक्षा एजेंसियों की लिस्ट में शामिल ये मोस्ट वॉटेंड आतंकवादी। जिसकी तलाश दुनिया कर रही है। 

इंटरनेशल आतंकी था रऊफ अजहर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों को रऊफ ने परेशान कर रखा था। यहां तक रऊफ इंटरनेशनल लेवल पर मोस्ट वॉटेंड आतंकी था। जिसकी तलाश दुनिया कर रही थी। बता दें, रऊफ अजहर जैश-ए- मोहम्मद के सरगना अजहर का छोटा भाई है। जो भारतीय एजंसियों के राडार पर लंबे वक्त से है।

रऊफ ने 1999 में भारतीय एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी 814 कंधार अटैक को अंजाम दिया था। जब फ्लाइट काठमांडू से दिल्ली जा रही थी। तब पांच आतंकवादियों ने फ्लाइट हाईजैक कर ली और इसे पाकिस्तान से होते हुए अमृतसर, दुबई फिर कंधार और पाकिस्तान में स्थित तालिबान नियंत्रित क्षेत्र पर ले गए। आतंकियों की मांग थी। यात्रियों के बदले मसूद अजहर और उसके साथियों को रिहा किया जाए। 

कई आतंकी हम लोग में भी शामिल 

मसूद अजहर की तरह उसका भाई भी भारत के खिलाफ हमेशा जहर उगलतारहा है। 2001 में भारतीय संसद में हुए हमले के पीछे भी इसी क हाथ था। इसके अलावा साल 2016 पठानकोट हमले, 2019 में पुलवामा हमले में भी रऊफ का नाम सामने आया था।