Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

'रावलपिंडी तक सुनाई दी धमक', राजनाथ सिंह का ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान, Watch Video

लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के उद्घाटन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना की ताकत का प्रदर्शन किया।

'रावलपिंडी तक सुनाई दी धमक', राजनाथ सिंह का ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान, Watch Video

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ में भारत की शक्तिशाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ रक्षा मंत्री ने कहा, भारत टेररिज्म के प्रति हमेशा जीरो टॉलरेंस नीति अपनाता है। आतंकियों ने भारत पर हमला कर कई माथों के सिंदूर मिटाने की हिमाकत की थी। जिसका जवाब भारत और भारतीय सेना ने दिया है। हमने उन परिवारों को इंसाफ दिलाया है। 

रावलपिंडी तक सुनाई दी आवाज-राजनाथ

राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस से जुड़ा पोस्ट भी किया। उन्होंने एक्स पर लिखा- ‘ब्रह्मोस’ अपने आप में एक ‘मैसेज’ है। वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में रक्षा मंत्री ने बताया , भारतीय सेना की कार्रवाई केवल सटे ठिकानों तक सीमित नहीं रही है। दुनिया ने देखा कि हमारी धमक पाकिस्तानी सेना और रावलपिंडी तक सुनाई दी है। हमने दिखा दिया, आतंक को पालने वालों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आतंकवादी हो या फिर उन्हें पालने वाले आका सरहद पार भी उनकी जमीनें सुरक्षित नहीं है। 

"दुनिया के शक्तिशाली देशों में भारत"

रक्षा मंत्री ने आगे कहा, भारतीय सेना की ताकत दुनिया ने देखी है। आज भारत दुनिया के शक्तिशाली देशों में से एक है। हम लगातार अपनी ताकत बढ़ा रहे हैं। जिन्होंने भारत की सरजमीन पर हमला करने की कोशिश की थी। उन्हें तबाह कर दिया गया। पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य-साहस को सलाम कर रहा है। ऑपरेशन सिंदूर केवल आर्मी ऑपरेशन नहीं बल्कि ये भारत की राजनीतिक-सैन्य और सामाजिक शक्ति का जीता जागता उदाहरण है।