Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

ऑपरेशन सिंदूर: TRF से पाक की साठगांठ उजागर, सिखों पर हमला और झूठ की दीवारों में दरार

Poonch Civilian Attack: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का करारा जवाब दिया। सिखों पर हमले, नागरिकों की हत्या और TRF से संबंधों को लेकर MEA ने पाकिस्तान की सच्चाई दुनिया के सामने बेनकाब की।

ऑपरेशन सिंदूर: TRF से पाक की साठगांठ उजागर, सिखों पर हमला और झूठ की दीवारों में दरार
TRF से रिश्ते की पोल खुली, अब पाकिस्तान पर नहीं बचेगा कोई पर्दा

‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि वो दृढ़ता है जो भारत ने अपने नागरिकों की रक्षा के लिए दिखाई। इस बार भारत ने झुकने के बजाय सीधा वार किया जवाबी हमला किया उन ठिकानों पर, जहां से बार-बार आतंक की साजिशें रची जा रही थीं। गुरुवार को सेना की ब्रीफिंग में जब कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि लाहौर तक के एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया गया है, तो यह स्पष्ट हो गया कि भारत अब सहन नहीं करेगा, बल्कि ठोस जवाब देगा।

16 निर्दोषों की मौत, अब खामोशी नहीं कार्रवाई होगी
विंग कमांडर व्योमिका सिंह की आंखों में गुस्सा साफ झलक रहा था, जब उन्होंने बताया कि कुपवाड़ा, उरी, पुंछ और राजौरी में पाकिस्तान की बर्बरता में 16 भारतीय नागरिकों की जान चली गई। इनमें बच्चे और महिलाएं भी थे। यह हमला सिर्फ एक गोली नहीं था, यह मानवता पर हमला था। भारत ने जवाब दिया  बिना देरी, बिना झिझक।

TRF को बचाता रहा पाकिस्तान, UNSC में भी छिपाने की कोशिश
जब विक्रम मिस्री ने प्रेस को संबोधित किया, तो उनके शब्दों में भारत की सालों की पीड़ा झलक रही थी। उन्होंने खुलासा किया कि पाकिस्तान ने UNSC में TRF का नाम हटवाने की कोशिश की, जबकि TRF ने खुद पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी। इससे ज़्यादा क्या सबूत चाहिए कि आतंकवाद पाकिस्तान की नीतियों में शामिल है?

सिखों पर हमला, धर्म की आड़ में दरिंदगी
पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत पुंछ में एक गुरुद्वारे पर हमला और सिख समुदाय को निशाना बनाना ने दिखा दिया कि यह देश सिर्फ आतंकी समूहों का पनाहगार नहीं, बल्कि धार्मिक स्थलों तक को नहीं छोड़ता। तीन निर्दोष सिख मारे गए और पाकिस्तान ‘धर्म के नाम पर आहत’ होने का ढोंग करता रहा।

झूठ से जन्मे मुल्क की एक और कहानी
विदेश सचिव ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया। उन्होंने याद दिलाया कि 1947 से लेकर आज तक पाकिस्तान झूठ बोलने में माहिर रहा है चाहे जम्मू-कश्मीर पर झूठा दावा हो या भारतीय विमानों को गिराने की मनगढंत कहानी। पाकिस्तान का इतिहास उसकी झूठी राजनीति की किताब बन चुका है।

‘शहीद’ ओसामा और आतंक का गढ़ बनता देश
मिस्री ने जोर देकर कहा—जब तक पाकिस्तान आतंकी संगठनों को पनाह देता रहेगा, तब तक दुनिया के लिए खतरा बना रहेगा। आखिर कौन भूल सकता है कि ओसामा बिन लादेन को वहीं छिपाया गया था, और किसने उसे ‘शहीद’ कहा? भारत ने यह भी साफ किया कि अब केवल बयान नहीं, ठोस कार्रवाई की नीति पर चलेगा।