Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

बीकानेर की धरती से PM मोदी का पाकिस्तान को सख्त संदेश, जानिए ये विजिट क्यों हैं खास ?

पीएम मोदी ने बीकानेर के करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और नाल एयरबेस का दौरा किया, जहां से ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किया था।

बीकानेर की धरती से PM मोदी का पाकिस्तान को सख्त संदेश, जानिए ये विजिट क्यों हैं खास ?

PM Modi Rajasthan Visit: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर पहुंचे। जहां उन्होंने देशनोक में स्थित करणी माती मंदिर में पूजा-अर्चना कर देवी का आशीर्वाद लिया। यहां से उनका नाल एयरबेस का दौरा प्रस्तावित है। बता दें, ये विजिट इसलिए भी खास है क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए इंडियन फाइटर जेट्स ने यही से उड़ान भरते हुए पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था। इससे पहले पीएम पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस का दौरा भी कर चुके हैं।

आखिर क्यों खास है पीएम मोदी का ये दौरा ?

बीकानेर स्थित करणी माता मंदिर को लेकर मान्यता है, ये मंदिर योद्धाओं की बलिदान और शक्ति का प्रतीक है। बीकानेर के लोग मानते हैं, ये मंदिर किसी भी तरह के बुरे के वक्त जिले की रक्षा करता है। वहीं, पीएम मोदी का मंदिर जाना इसे और भी खास बना देता है कि अगर पाकिस्तान कोई भी हरकत करने की कोशिश देता है तो भारत पाकिस्तान के नापाक मसूंबों का मकूल जवाब देगा। 

भारत के लिए महत्वपू्र्ण नाल एयरबेस 

बता दें, बीकनेर पाकिस्तान बॉर्डर के पास स्थित है। जबकि नाल एयरबेस की पाकिस्तान से दूरी महज 150 किलोमीटर है। ऐसे में पश्चिमी सीमा की रक्षा करने ये लिए ये एयरबेस बहुत महत्वपूर्ण है। भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर में आतंकियों ठिकानों को निशाना बनाने के लिए यहीं से उड़ान भरी थी। नाल एयरबेस पर भारत के प्रमुख फाइटर जेट तैनात है। भारत के हमलों के बौखलाकर पाकिस्तान ने नाल एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की थी हालांकि सेना ने इसे सफल नहीं होने दिया। बीकानेर के आसपास के इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों का मलबा बरामद किया गया था।