Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

"अब नसों में खून नहीं, गरम सिंदूर दौड़ रहा है", बीकानेर से PM Modi की हुंकार

राजस्थान दौरे पर पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को चेताया कि खून और सिंदूर एक साथ नहीं बह सकते। जानें उनके भाषण के प्रमुख बिंदु। 

"अब नसों में खून नहीं, गरम सिंदूर दौड़ रहा है", बीकानेर से PM Modi की हुंकार

PM Modi Rajasthan Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी ने साफ तौर पर पाकिस्तान को बता दिया था खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते हैं। कुछ दिनों पहले पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस दौरे के दौरान भी पड़ोसी मुल्क को सख्त संदेश दिया था। एक बार फिर उन्होंने राजस्थान की धरती से पाकिस्तान को सीधा कहा अगर वह कोई हिमाकत करता है तो भारत जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा। दरअसल, प्रधानमंत्री राजस्थान दौरे पर हैं। वह गुरुवार को बीकानेर स्थित नाल एयरबेस पहुंचे। ये वही जगह है, जहां से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय विमानों ने उड़ान भरी थी। 

पाकिस्तान को पीएम मोदी ने दिये संख्त संदेश 

1) जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत पर आतंकी हमला करने की कोशिश भी की तो पाकिस्तान को करारे जवाब के लिए तैयार रहना होगा। समय, जगह और तरीका भारतीय सेनाएं तय करेंगी। आतंकवादियों और आतंक को बढ़ावा देने वाली सरकार को अब अलग से नहीं देखा जाएगा। धर्म पूछकर आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया। जब सिंदूर बारूद बनता है तो क्या होता है। ये दुनिया ने देख लिया। 

2) पीएम मोदी ने पाकिस्तान के हथियारों का जिक्र करते हुए कहा, जो लोग अपने हथियारों पर घमंड करते थे। वो अब मलबा बन चुके हैं। भारत ने आतंकियों के सीने पर प्रहार किया है। आतंकवाद के लिए भारत की जीरो टॉलरेंस नीति है। यदि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है तो वह पाई-पाई का मोहताज होगा। विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा जब देश का कोना-कोना सुरक्षित होगा। 

3) प्रधानमंत्री ने आगे कहा, मोदी का दिमाग जरूर ठंडा है लेकिन अब नसों में खून की जगह गरम सिंदूर दौड़ रहा है। भारत अपनी नीति को लेकर साफ है। हम आतंकवादियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर पाकिस्तान ऐसा करने की सोचता है भी, तो पाकिस्तान की सेना, अर्थव्यवस्था को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। 

4) इस दौरान पीएम ने बीकानेर भुजिया का जिक्र किया और कहा, आज यहां की भुजिया और रसगुल्ला दुनिया में पहचान बना रहे हैं।