Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

शुभमन गिल या जसप्रीत बुमराह को नहीं, बल्कि इस 29 साल के खिलाड़ी को BCCI ने दी कप्तानी

अभिमन्यू ईश्वरन डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन करते रहे हैं। वो पहले भी टीम इंडिया से जुड़े रहे हैं। ईश्वरन को 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए 5 स्टैंड-बाय प्लेयर्स में शामिल किया गया था। साथ ही 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ विदेशी टूर के लिए भी स्टैंड-बाय खिलाड़ियों में जगह दी गई थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी उन्हें भारतीय स्क्वाड में जगह मिली थी, लेकिन अब तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं कर सके हैं।

शुभमन गिल या जसप्रीत बुमराह को नहीं, बल्कि इस 29 साल के खिलाड़ी को BCCI ने दी कप्तानी

भारतीय क्रिकेट टीम को जून में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया है। इसी सीरीज से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत होने वाली है। लेकिन इससे पहले इंडिया ए की टीम को दो मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड लॉयंस के साथ मैच खेलना है। इस सब से ज्यादा टीम का कप्तान कौन होगा, इस पर सभी की नजरें थीं, तो बीसीसीआई ने सभी को हैरान करते हुए अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तान बना दिया गया है। 

इंडिया ए टीम का ऐलान, गिल को नहीं अभिमन्यू ईश्वरन को मिली कप्तानी

भारतीय क्रिकेट टीम जल्द इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। उससे पहले भारत की 'A' टीम इंग्लैंड टूर पर जाने वाली है, जिसके लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और शार्दुल ठाकुर से लेकर हर्षित राणा जैसे नामी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस टीम के लिए शुभमन गिल भी खेलेंगे, लेकिन उन्हें कप्तानी नहीं मिली है। टीम इंडिया-ए को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 फर्स्ट-क्लास मैच खेलने हैं, जो 30 मई से शुरू होने वाले हैं रोहित शर्मा की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद भारत की टेस्ट टीम के नए कप्तान का विषय चर्चा में रहा है। 

शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह का नाम कप्तानी के लिए सबसे आगे लिया जा रहा है, मगर इंडिया-ए की कप्तानी गिल या बुमराह नहीं बल्कि 29 साल के अभिमन्यू ईश्वरन को मिली है। अभिमन्यू ईश्वरन, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के समय भारतीय स्क्वाड का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया था। अब तक ईश्वरन ने 101 मैचों के फर्स्ट-क्लास करियर में 7,674 रन बना चुके हैं, जिनमें 27 शतक और 29 फिफ्टी भी शामिल हैं।

नहीं किया है टेस्ट डेब्यू

अभिमन्यू ईश्वरन डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन करते रहे हैं। वो पहले भी टीम इंडिया से जुड़े रहे हैं। ईश्वरन को 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए 5 स्टैंड-बाय प्लेयर्स में शामिल किया गया था। साथ ही 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ विदेशी टूर के लिए भी स्टैंड-बाय खिलाड़ियों में जगह दी गई थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी उन्हें भारतीय स्क्वाड में जगह मिली थी, लेकिन अब तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं कर सके हैं।

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया-ए: 

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, मानव सुथर, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे