Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

IPL 2025 के प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस बनी पहली टीम, अभी भी 5 टीमें रेस में शामिल

प्वाइंट्स टेबल की बात करें, तो आरसीबी की टीम दूसरे स्थान पर है। आरसीबी की टीम 12 मैच में 8 जीत के 17 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, पंजाब किंग्स की टीम भी 12 मैच में 8 जीत के 17 अंक पर है, लेकिन रन रेट की वजह से टीम तीसरे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस टीम ने 12 मैच में 7 जीत हासिल की है। जिसके बाद टीम 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। इसी के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स प्ले-ऑफ की रेस में है।

IPL 2025 के प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस बनी पहली टीम, अभी भी 5 टीमें रेस में शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 60वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। दोनों ही टीमें क्वालीफायर की रेस में शामिल होने वाली टीमें है। इसमें गुजरात ने दिल्ली पर जीत हासिल करके प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। गुजरात आईपीएल 2025 में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। कैसा रहा मैच का हाल और प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम आगे और पीछे है, जानिए..

गुजरात ने दिल्ली को दी पूरे 10 विकेट मात

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच का मैच बेहद शानदार रहा। दोनों पक्ष से ताबड़तोड़ रनों की बरसात हुई। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जहां पर दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए हैं। इसमे केएल राहुल ने शानदार सेंचुरी लगाई। केएल ने 172 के स्ट्राइक रेट से 65 गेंदों में 112 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने बिना एक भी विकेट गवाए जीत हासिल कर ली। गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने 108 रनों की पारी खेली है, तो कप्तान शुभमन गिल ने 93 रनों की पारी खेली। दोनों ही खिलाड़ियों ने नाबाद पारी खेली है। 

गुजरात प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम

दिल्ली कैपिटल्स को पूरे 10 विकेट से हराकर गुजरात टाइटंस की टीम ने क्वालीफायर में एंट्री की है। गुजरात ने 12 मैचों में 9 जीत के 18 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया है। जिसके बाद टीम ने क्वालीफाई भी कर लिया है। शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने इस साल काफी अच्छा परफॉर्म किया है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि गुजरात इस बार दोबारा ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है।

अभी भी 5 टीमें हैं प्ले-ऑफ की रेस में 

प्वाइंट्स टेबल की बात करें, तो आरसीबी की टीम दूसरे स्थान पर है। आरसीबी की टीम 12 मैच में 8 जीत के 17 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, पंजाब किंग्स की टीम भी 12 मैच में 8 जीत के 17 अंक पर है, लेकिन रन रेट की वजह से टीम तीसरे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस टीम ने 12 मैच में 7 जीत हासिल की है। जिसके बाद टीम 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। इसी के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स प्ले-ऑफ की रेस में है।