रोहित शर्मा ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, सिर्फ वनडे में अब आएंगे नजर, कप्तानी को लेकर हुआ विवाद?
रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। टी-20 विश्वकप जीतने के बाद हिटमैन ने टी-20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ली थी। लेकिन अब इंग्लैंड सीरीज से पहले ही उन्होंने आईपीएल के बीच टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।

भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी और टी-20 विश्वकप जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने 7 मई की शाम को टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। हिटमैन द्वारा अचानक रिटायरमेंट की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया जा रहा था। जिसके बाद उन्होंने ये फैसला किया है।
रोहित शर्मा ने लिया टेस्ट रिटायरमेंट
रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। टी-20 विश्वकप जीतने के बाद हिटमैन ने टी-20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ली थी। लेकिन अब इंग्लैंड सीरीज से पहले ही उन्होंने आईपीएल के बीच टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके ये बात सभी के सामने रखी। रोहित ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि भारत के लिए टेस्ट में प्रतिनिधित्व करना काफी यादगार रहा। वो अब केवल टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में दिखाई देंगे।
रोहित शर्मा ने लिखा “मैं आप सबको ये बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। सफेद (कपड़ों) में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात रही। इतने सालों तक अपना प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद। मैं ODI फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करता रहूंगा।”
कप्तानी को लेकर विवाद की बात
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा को आगामी टेस्ट सीरीज से कप्तानी से हटाया जा रहा था। बता दें, टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जाने वाली है। इस सीरीज से ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत भी होगी। एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि इस पूरे चक्र के लिए एक कप्तान नियुक्त किया जाएगा। लेकिन अब हिटमैन ने रिटायरमेंट ले ली है। बता दें, शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाए जाने की बात सामने आई थी।
आईपीएल में फॉर्म में लौटे रोहित
रोहित शर्मा पिछले काफी समय से अपनी फॉर्म को लेकर आलोचना में घिरे हुए थे। लेकिन अब आईपीएल में उन्होंने वापसी की है। रोहित ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने 67 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमे उन्होंने 4301 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक लगाए हैं। बताते चलें, हाल ही में हेड कोच गौतम गंभीर से सवाल किया गया था कि वो इंग्लैंड दौरे पर रोहित और विराट को साथ ले जाएंगे। तो उन्होंने कहा था कि ये काम सेलेक्टर्स का है। किसको कब खेलना है, कब नहीं, ये निजी फैसला होता है।