Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

IPL 2025: इस दिग्गज ने मुंबई इंडियंस से RCB को बता बेहतर, कह दी ये खास बात

आईपीएल 2025 में 52वां मैच आरसीबी और सीएसके के बीच खेला जाना है। इस मैच में अगर आरसीबी ने जीत हासिल कर ली, तो टीम प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है। मौजूदा समय में आरसीबी टीम ने कुल 11 मैच खेल लिए हैं। जहां पर टीम ने 7 मैचों में जीत हासिल की है।

IPL 2025: इस दिग्गज ने मुंबई इंडियंस से RCB को बता बेहतर, कह दी ये खास बात

आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने बैक टू बैक 6 मैच जीतने के बाद प्ले-ऑफ के लिए दावेदारी पेश कर दी है। जिसे देखकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि मुंबई इंडियंस अब आसानी से प्ले-ऑफ में पहुंच जाएगी। लेकिन मुंबई की इस परफॉर्मेस के बाद भी क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी ने कहा है कि मुंबई में आरसीबी जैसी बात नहीं है। 

मुंबई की बैक टू बैक जीत के बाद भी RCB का फैन ये दिग्गज

जैसा कि हम जानते हैं कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस सबसे सफल टीम में शामिल है। इस सीजन की शुरुआत में मुंबई इंडियंस को हार के बाद हार मिली थी। जिसके चलते टीम लगातार आलोचना में घिरी हुई थी, लेकिन अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा है कि मुंबई की जीत के बाद भी टीम में आरसीबी जैसी बात नहीं है। सुनील गावस्कर ने कहा है कि “RCB ने अच्छी बैटिंग और फील्डिंग की है। मुंबई इंडियंस उनके करीब है लेकिन उसने अभी-अभी बढ़त हासिल की है।”

आज पहुंच सकती है प्ले-ऑफ में...

आईपीएल 2025 में 52वां मैच आरसीबी और सीएसके के बीच खेला जाना है। इस मैच में अगर आरसीबी ने जीत हासिल कर ली, तो टीम प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है। मौजूदा समय में आरसीबी टीम ने कुल 11 मैच खेल लिए हैं। जहां पर टीम ने 7 मैचों में जीत हासिल की है। 14 अंक के साथ टीम तीसरे पायदान पर है। आज अगर टीम सीएसके के सामने मैच हार भी जाती है, तो भी आरसीबी की प्ले-ऑफ में पहुंचना लगभग तय है। 

कैसा रहा है मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन

आरसीबी के अलावा दूसरी ओर अगर मुंबई इंडियंस के बारे में बात करें, तो 5 बार की चैंपियन मुंबई ने अभी तक 11 मैच खेले हैं और 7 जीत के साथ टीम के 14 पॉइंट्स हो गए हैं। उसका प्लेऑफ में क्वालिफाई करना तय नजर आ रहा है। दूसरी ओर चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले बेंगलुरु ने 10 मैच में ही 7 जीत दर्ज करते हुए 14 पॉइंट्स बटोर लिए और उसका भी अगले राउंड में पहुंचना अब तय ही है। खास बात ये है कि मुंबई और बेंगलुरु की इस सीजन में पहले ही टक्कर हो चुकी है, जिसमें रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB ने बाजी मारी थी। अब प्ले-ऑफ में कौन सी टीम पहले पहुंचेगी, इस पर सभी की नजर है।