Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

IPL 2025: RR की प्लेऑफ़ की उम्मीदें जिंदा, लेकिन मुंबई से मैच हुआ ‘करो या मरो’

IPL 2025 playoff prediction: IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात को हराकर प्लेऑफ़ की उम्मीदें ज़िंदा रखीं. जानिए क्या है आगे का समीकरण, और MI के खिलाफ मैच क्यों है करो या मरो.

IPL 2025: RR की प्लेऑफ़ की उम्मीदें जिंदा, लेकिन मुंबई से मैच हुआ ‘करो या मरो’
RR की प्लेऑफ़ की उम्मीदें जिंदा

जयपुर: राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर अपनी प्लेऑफ़ की उम्मीदें ज़िंदा तो रख लीं, लेकिन आईपीएल 2025 की रेस अब बेहद रोमांचक हो गई है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल की शानदार पारियों ने टीम को जीत की पटरी पर लौटाया है. लेकिन अब उनके सामने चार ऐसे मुकाबले हैं, जो या तो इतिहास बनाएंगे... या सपना तोड़ देंगे.

 राजस्थान रॉयल्स की मौजूदा स्थिति
राजस्थान ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें सिर्फ 3 में जीत और 7 में हार मिली है. टीम के खाते में फिलहाल 6 पॉइंट्स हैं और वो 8वें स्थान पर है. अब बचे हैं सिर्फ 4 मुकाबले और वो ही तय करेंगे कि रॉयल्स प्लेऑफ़ तक पहुंचेगी या नहीं.

 प्लेऑफ़ के समीकरण क्या कहते हैं?
आमतौर पर 16 अंक प्लेऑफ़ की गारंटी होते हैं, लेकिन 14 अंक पर भी कुछ टीमें रन रेट के दम पर पहुंच जाती हैं. रॉयल्स के पास अब सिर्फ एक ही रास्ता है अगले चारों मुकाबले जीतना. अगर टीम एक भी मैच हारती है, तो उसके अधिकतम 12 अंक होंगे, जो शायद प्लेऑफ़ की दहलीज़ तक भी न ले जाए.

RR के बचे हुए मुकाबले
1 मई: बनाम मुंबई इंडियंस (जयपुर)

4 मई: बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

12 मई: बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

16 मई: बनाम पंजाब किंग्स

हर मैच अब करो या मरो की स्थिति में है.

 नेट रन रेट भी बड़ी चुनौती
मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स पहले से ही 12 अंकों के करीब हैं — और उनका नेट रन रेट बेहतर है. ऐसे में सिर्फ जीत ही नहीं, बड़ी जीत की ज़रूरत होगी.