Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

नीरज चोपड़ा गोल्ड से चूके, 90.23 मीटर दूर फेंक कर जीता सिल्वर मेडल

नीरज चोपड़ा को हराकर गोल्ड किसने जीता है, तो भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 88.44 मीटर का थ्रो फेंका था, लेकिन अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का जेवलिन थ्रो फेंककर नीरज ने अपनी जीत लगभग तय कर ली थी। लेकिन जर्मनी के जूलियन वेबर ने अपने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर का भाला फेंका और नीरज चोपड़ा को पछाड़कर स्वर्ण पदक हासिल कर लिया।

नीरज चोपड़ा गोल्ड से चूके, 90.23 मीटर दूर फेंक कर जीता सिल्वर मेडल

देश में स्पोर्ट्स को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। क्रिकेट के साथ अब लोग अन्य खेलों को भी खूब सपोर्ट करते हैं। अब नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है। जिसके बाद उनका नाम सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ट्रेंड करने लगा है।

दोहा लीग में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर

भाला फेंकने के मामले में नीरज चोपड़ा इतिहास रच दिया है। दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर से ज्यादा दूरी का भाला फेंका है। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का भाला जेवलिन थ्रो किया। ये कारनामा करने वाले नीरज चोपड़ा दुनिया के 25वें खिलाड़ी बन गए हैं। नीरज चोपड़ा 90 मीटर से ज्यादा दूरी का भाला फेंकने वाले तीसरे एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं। नीरज ने 90.23 मीटर के थ्रो के साथ ही अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है।

यहां पर नीरज चोपड़ा ने अपने करियर का बेस्ट स्कोर किया, लेकिन फिर भी भारत का ये खिलाड़ी स्वर्ण पदक से चूक गया। नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में सिल्वर मेडल हासिल किया है। जर्मनी के जूलियन वेबर ने दोहा डायमंड लीग में गोल्ड मेडल हासिल किया है। जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर दूरी का भाला फेंककर इस लीग का टॉप स्कोर बनाया। भारत के एक और खिलाड़ी किशोर जेना इस जेवलिन थ्रो इवेंट में 8वें नंबर पर रहे हैं। किशोर ने अपना बेस्ट स्कोर 78.60 मीटर का भाला फेंककर दिया है।

किसने जीता गोल्ड

अब यहां पर सवाल उठता है कि नीरज चोपड़ा को हराकर गोल्ड किसने जीता है, तो भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 88.44 मीटर का थ्रो फेंका था, लेकिन अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का जेवलिन थ्रो फेंककर नीरज ने अपनी जीत लगभग तय कर ली थी। लेकिन जर्मनी के जूलियन वेबर ने अपने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर का भाला फेंका और नीरज चोपड़ा को पछाड़कर स्वर्ण पदक हासिल कर लिया। हालांकि, उनके सिल्वर को भी काफी सेलिब्रेट किया जा रहा है।