3 बार बम से उड़ाने की धमकी, 48 कैमरे खराब… IPL मैच से पहले जयपुर का SMS स्टेडियम खतरे में?
SMS Stadium Bomb Threat: जयपुर के SMS स्टेडियम को IPL से पहले तीन बार बम से उड़ाने की धमकी मिली। 72 में से 48 CCTV कैमरे खराब पाए गए। पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन IPL मैचों से पहले सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित सवाई मान सिंह स्टेडियम (SMS Stadium) को पिछले एक महीने में तीन बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। ये धमकियाँ अलग-अलग ईमेल आईडी से भेजी गईं, जिनमें से एक में तो फोन नंबर भी शामिल था।
गौर करने वाली बात ये है कि इन धमकियों के बीच स्टेडियम में लगे 72 सीसीटीवी कैमरों में से 48 कैमरे खराब पाए गए। ऐसे में जब 18, 24 और 26 मई को तीन IPL मैच यहीं होने हैं, तो सवाल उठता है कि क्या स्टेडियम की सुरक्षा तैयारी पूरी है?
"थ्रेट सीरियस नहीं लगती, लेकिन चूक की कोई गुंजाइश नहीं" – नीरज के. पवन
राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष नीरज के. पवन ने बुधवार सुबह प्रेस को बताया:
“जैसे ही कैमरों के खराब होने की जानकारी मिली, हमने एक्शन लिया। सुबह तक 47 कैमरे चालू कर दिए गए थे और शाम तक 61 कैमरे काम करने लगेंगे। केवल 11 कैमरे रह जाएंगे, जिन्हें IPL मैच से पहले ठीक कर लिया जाएगा।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि धमकी भरे मेल को गंभीरता से लिया गया है, लेकिन पुलिस जांच के मुताबिक उनमें से आखिरी मेल “किसी मानसिक असंतुलन व्यक्ति द्वारा लिखा हुआ लग रहा है।” हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि “थ्रेट परसेप्शन इस बार ज़्यादा है।”
मैच के दिन सख्त सिक्योरिटी, पब्लिक जोन में भी बढ़ेगा कैमरा कवरेज
नीरज पवन ने बताया कि आईपीएल मैचों के दौरान:
एंट्री गेट्स पर कड़ी चेकिंग होगी
गार्ड्स की संख्या बढ़ाई जाएगी
स्टेडियम के भीतर पब्लिक जोन में सैकड़ों कैमरे इंस्टॉल किए जाएंगे
रियल टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जाएगी
उन्होंने बताया कि पहला और आखिरी मेल Gmail से और दूसरा प्रोटोन डॉट मी से आया था। अंतिम मेल में एक मोबाइल नंबर भी मिला, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है।
कब होंगे जयपुर में IPL मैच?
18 मई: राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स
24 मई: पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स (पिछला मैच अधूरा रह गया था)
26 मई: पंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस
तीनों मैच SMS स्टेडियम, जयपुर में ही खेले जाएंगे। ऐसे में हजारों दर्शकों की भीड़ और प्लेऑफ की तैयारी के बीच सुरक्षा चूक की आशंका नहीं बरती जा सकती।
ATS, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड ने अब तक नहीं पाया कोई विस्फोटक
तीनों धमकियों के बाद ATS, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने स्टेडियम का गहन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बावजूद इसके, जयपुर पुलिस, स्पेशल ब्रांच और साइबर यूनिट मेल्स की सोर्स और IP ट्रेसिंग में जुटी हुई हैं।