Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Ind vs Pak: सेना की प्रेस ब्रीफिंग में क्रिकेट की गूंज, DGMO भी Virat Kohli के फैन ! पढ़ें एक क्लिक में

भारत-पाक तनाव के बीच इंडियन आर्मी की प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के सबूत दिखाए गए, साथ ही विराट कोहली के टेस्ट सन्यास का जिक्र करते हुए DGMO राजीव घई ने क्रिकेट को देश की भावना से जोड़ा।

Ind vs Pak: सेना की प्रेस ब्रीफिंग में क्रिकेट की गूंज, DGMO भी Virat Kohli के फैन ! पढ़ें एक क्लिक में

भारत-पाकिस्तान की बीच माहौल इन दिनों तनावपूर्ण हैं। पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों को खात्मा हुआ। वहीं, पाकिस्तान भारत के इस एक्शन से कराह उठा। उसने अपनी जनता के सामने मुंह दिखाने के लिए भारत की तरफ सैकड़ों ड्रोन दागे लेकिन फिर कुछ नहीं कर पाया। पाकिस्तान भले कुछ भी कहता रहे लेकिन सच्चाई यही है भारत के आगे उसको नतमस्तक होना पड़ा। POK से पाकिस्तान के पंजाब तक आर्मी ने 9 से ज्यादा ठिकानों पर सटीक निशाना लगा। जमीन से लेकर हवा तक भारतीय सेना के सामने पाकिस्तान बेबस नजर आया। जिसके सबूत खुद इंडियन आर्मी ने प्रेस ब्रीफिंग में दिये। 

प्रेस ब्रीफिंग में विराट कोहली का जिक्र

12 मई सोमवार को तीनों सेनाओं के DGMO ने प्रेस ब्रीफिंग की और बताया कि किस तरह भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना तैयार थी। S400 से लेकर आतंकी ठिकानों के तबाह करने के सारे सबूत और वीडियो सेना ने दुनिया के सामने रखे। इस दौरान पत्रकार के एक सवाल पर इंडियन आर्मी के DGMO राजीव घई ने विराट कोहली का जिक्र किया। उन्होंने ये भी कहा, सभी देशवासियों की तरह वह भी विराट कोहली के बड़े फैन हैं। 

क्या बोले DGMO?

डीजीएमओ राजीव घई ने कहा, आज क्रिकेट की बात करना भी जरूरी है। मैं देख रहा था, भारतीय टीम के विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। सभी भारतीयों की तरह विराट कोहली मेरी भी पसंदीदा है। इस दौरान उन्होंने इंडियन डिफेंस सिस्टम को समझाने के लिए डेनिस लिली और जेफ थॉमसन का भी उदाहरण दिया। 

विराट कोहली ने लिया सन्यास

गौरतलब है, 12 मई का दिन क्रिकेट फैंस को अचानक से शॉक दे गया। जब भारतीय क्रिकेट के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा। हालांकि बीते दिनों से चर्चा थी कोहली टेस्ट से सन्यास ले सकते हैं, जिसका ऐलान अब उन्होंने खुद ही कर दिया है।