कब शुरू होगा IPL 2025? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया इसका जवाब
बीसीसीआई ने एक स्टेटमेंट जारी करके बताया कि आईपीएल को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया जा रहा है। इसके बाद अलग-अलग तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं कि आखिर आईपीएल 2025 के बाकी मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे? बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने टूर्नामेंट के शुरू होने पर बड़ा बयान दिया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे विवाद के चलते इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को स्थगित कर दिया गया है। एक हफ्ते तक आईपीएल 2025 का कोई भी मैच नहीं खेला जाएगा। लेकिन अब बड़ा सवाल ये है कि आईपीएल कब होगा, तो बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसका जवाब दिया है।
अब कब खेला जाएगा आईपीएल
बीसीसीआई ने एक स्टेटमेंट जारी करके बताया कि आईपीएल को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया जा रहा है। इसके बाद अलग-अलग तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं कि आखिर आईपीएल 2025 के बाकी मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे? बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट (BCCI Vice President) राजीव शुक्ला ने टूर्नामेंट के शुरू होने पर बड़ा बयान दिया है। BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि फिलहाल IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्थिति का जायजा लेने के बाद भारत सरकार से विचार-विमर्श करके, साझेदारों, सभी फ्रैंचाइजी और प्रसारणकर्ताओं के साथ बात करके नए शेड्यूल की घोषणा की जाएगी। राजीव शुक्ला ने आगे यह भी कहा कि जहां तक खिलाड़ियों की सुरक्षा की बात है, BCCI की पूरी टीम को भारतीय सेना पर गर्व है। उन्होंने दृढ़ संकल्प दिया कि बीसीसीआई पूरी दृढ़ता के साथ भारत सरकार और सेना के समर्थन में खड़ी है।
इतिहास में पहली बार रोका गया था मैच
बीते गुरुवार को पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच को बीच में ही रोक दिया गया था। एक तरफ फैंस को मैदान से बाहर भेज दिया गया, वहीं खिलाड़ियों को जल्द से जल्द उनके होटल वापस भेज दिया गया था। बाद में आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने खुलासा किया कि पावर कट और फ्लडलाइट में खराबी को बहाने के तौर पर इस्तेमाल किया गया, जिससे मैदान में भगदड़ जैसी घटना को रोका जा सके। बता दें, अब तक आईपीएल के 58 मैच हो चुके हैं, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच को दोबारा करवाया जाएगा या नहीं। अभी लीग स्टेज में कम से कम 12 मैच बाकी हैं।