बाराबंकी मंदिर में मची भगदड़, करंट से दो श्रद्धालुओं की मौत, 35 से अधिक घायल

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन सोमवार के जलाभिषेक के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दर्शन के समय मंदिर परिसर में करंट फैलने से अफरातफरी मच गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
बंदर के कूदने से टूटा बिजली का तार, शेड में फैला करंट
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह मंदिर परिसर में काफी भीड़ उमड़ी थी। इसी दौरान मंदिर की छावनी पर कुछ बंदर कूद पड़े, जिससे ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार टूटकर टीन शेड पर गिर गया। तार के गिरते ही पूरे परिसर में करंट फैल गया, जिससे वहां मौजूद श्रद्धालु घबरा गए और भगदड़ मच गई।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, दो की मौत की पुष्टि
मृतकों में थाना लोनीकटरा के मुबारकपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय प्रशांत और एक अन्य अज्ञात श्रद्धालु शामिल हैं। करीब 40 लोग घायल हुए, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिला अधिकारी शशांक शुबंकर ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और राहत व बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों को शीघ्र इलाज उपलब्ध कराया जाए और राहत कार्यों में कोई कोताही न हो। साथ ही हादसे की जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
हरिद्वार के बाद बाराबंकी में भी हादसा, लगातार हो रही लापरवाहियां
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भी भगदड़ का मामला सामने आया था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी। बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं प्रशासनिक लापरवाही की पोल खोल रही हैं। धार्मिक स्थलों पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
जरूरत है सख्त सुरक्षा मानकों की
इस तरह की घटनाएं यह साफ करती हैं कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन को तत्काल ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। मंदिर परिसरों में बिजली लाइन, सुरक्षा उपाय और आपातकालीन व्यवस्थाएं मजबूत किए बिना ऐसी दुर्घटनाएं रुकना मुश्किल हैं।