Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

दिल्ली से चला था 'सोशल मीडिया जासूसी' का खेल, पाकिस्तान हाई कमीशन की साजिश उजागर

Danish High Commission role: ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तान यात्रा का पूरा खर्च पाक हाई कमीशन के दानिश ने उठाया। जासूसी केस में सामने आया बड़ा खुलासा, सोशल मीडिया पर भारत विरोधी नैरेटिव बनाने की थी साजिश।

दिल्ली से चला था 'सोशल मीडिया जासूसी' का खेल, पाकिस्तान हाई कमीशन की साजिश उजागर

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर अब और सनसनीखेज खुलासे सामने आ रहे हैं। जांच एजेंसियों ने पता लगाया है कि उसकी पाकिस्तान यात्रा का पूरा खर्च दानिश नाम के एक व्यक्ति ने उठाया था, जो दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन से जुड़ा है। यह वही दानिश है जो भारत के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स को निशाना बना रहा था, ताकि उनका इस्तेमाल पाकिस्तान की छवि को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेहतर दिखाने के लिए किया जा सके।

सोशल मीडिया की 'जंग' में बनाया गया था एसेट

जांच में सामने आया है कि दानिश ने ज्योति मल्होत्रा को एक “सोशल मीडिया एसेट” के रूप में तैयार किया था। उसके सोशल मीडिया पोस्ट्स, व्लॉग्स और इंटरव्यूज़ में जानबूझकर ऐसा नैरेटिव तैयार किया गया जो पाकिस्तान को निर्दोष, सहानुभूति योग्य और भारत की कठोर नीतियों का शिकार दिखाने की कोशिश करता था।

पहलगाम हमले के दौरान भी था संपर्क में

सबसे गंभीर पहलू यह है कि ज्योति और दानिश के बीच संपर्क उस समय भी था जब पहलगाम आतंकी हमला हुआ। इस हमले में पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे थे, और उसी समय ज्योति ने ऐसे पोस्ट किए जिनमें पाकिस्तान का नाम तक नहीं लिया गया। जांच एजेंसियां इसे एक रणनीतिक मौन मान रही हैं, जिसे निर्देशित तरीके से अपनाया गया था।

कश्मीर में संदिग्ध संपर्क

सूत्रों का कहना है कि ज्योति ने कश्मीर यात्रा के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से भी मुलाकात की। वह किन लोगों के संपर्क में थी, किन गतिविधियों में हिस्सा लिया — यह अब जांच का विषय है। सुरक्षा एजेंसियां उन नामों और स्थानों की जांच कर रही हैं जो उसकी लोकेशन हिस्ट्री और सोशल इंटरैक्शन से जुड़े हैं।

दानिश ने उठाया यात्रा और ठहरने का खर्च

जांच में यह बात भी सामने आई है कि ज्योति की पाकिस्तान यात्रा पूरी तरह स्पॉन्सर्ड थी। उसकी फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग्स और पाकिस्तान में टूरिंग का सारा खर्च दानिश और पाकिस्तान हाई कमीशन ने मिलकर वहन किया। यही नहीं, पाकिस्तान में जिन लोगों से उसकी मुलाकातें हुईं, उनमें कई पत्रकार, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और राजनीतिक सलाहकार शामिल थे — जिन्हें भारत विरोधी नैरेटिव गढ़ने में माहिर माना जाता है।

और भी नाम आने की आशंका

ज्योति अकेली नहीं थी। दानिश भारत में कई अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से भी संपर्क में था, जिन्हें वह आर्थिक मदद, गिफ्ट्स और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं का लालच देकर अपने एजेंडे में शामिल करता था। जांच एजेंसियों को आशंका है कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क के और चेहरे उजागर हो सकते हैं।