Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

पकड़ी सास की"काली करतूत', बहू का खौला खून, कर दिया बड़ा कांड ! जानें पूरा मामला

सास-बहू के झगड़े ने खौफनाक मोड़ ले लिया जब बहू ने अपनी सास को जिंदा जला दिया। जानिए इस दिल दहला देने वाली घटना की पूरी कहानी।

पकड़ी सास की"काली करतूत',  बहू का खौला खून, कर दिया बड़ा कांड ! जानें पूरा मामला

सास बहू का रिश्ता नोकझोंक वाला होता है। दोनों में प्यार होता है लेकिन अक्सर लड़ाइयां भी खूब देखी जाती हैं लेकिन आजकल ये रिश्ते अब नाममात्र के रह गए हैं। अब ऐसी चौंकाने वाली घटनाएं सामने आई हैं जिसने सोचने पर मजबूर कर दिया, क्या यही हमारे समाज का असली चेहरा है। दरअसल, बहू ने सास को रंगे हाथों को पकड़ लिया था, फिर उसका खून इस कदर खौला कि उसने ऐसी वारदात को अंजाम दिया, जो शायद ही कोई दुश्मनों के लिए सोच पाए। 

सास की हरकत पर बहू को आया गुस्सा

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला ओडिशा के एक गांव है। जहां जया अपनी सास रेणुका और पति के साथ रहती है। सास-बहू के बीच अक्सर खटपट होती थी। एक दिन बहू के सो जाने पर सास उसके कमरे पर पहुंची और चोरी की कोशिश की। इस दौरान बहू जग गई लेकिन वह बिना आहट किये लेटी रही। रेणुका चाबी ना मिलने पर चोरी नहीं कर पाई और कमरे से बाहर चली गई। बस इसी बात से जया इतनी बौखला गई, उसने सास को सबक सिखाने ठानी। 

गुस्सा बहू ने सास को जिंदा जलाया

सास की हरकत से जया गुस्सा में थी, उसका खून खौल रहा था। वह सास से बदला लेना चाहती थी। इसके लिए उसने जुर्म का रास्ता चुना और सास को जिंदा जला दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब रेणुका कमरे में सो रही थी, तब जया ने पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। जब तक सास कुछ समझ पाती बहुत देर हो चुकी थी। घटना में वह 70 फीसदी से ज्यादा झुलस चुकी थी। फिलहाल पीड़िता का इलाज हायर हॉस्पिटल में चल रहा है। 

सदमे में आरोपी का पति 

घटना की जानकारी जैसे जया के पति को लगी वह बदहवास हो गया। एक तरफ उसकी पत्नी है, तो एक तरफ मां। घटना के बाद पति पुलिस स्टेशन पहुंचा और उसने पत्नी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है फिलहाल जया फरार है। पुलिस का कहना है, मामले की जांच जारी है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।