Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

कमरे में बंद थे चाची-भतीजा,चाचा ने देख लिया ‘सच’, फिर अगली सुबह...

कानपुर में चाची-भतीजे के अवैध रिश्ते ने ली पति की जान। पत्नी ने नशीली गोलियों से बेहोश कर सिर पर वार कर की हत्या, भतीजा निकला साथी। पढ़ें पूरी खबर।

कमरे में बंद थे चाची-भतीजा,चाचा ने देख लिया ‘सच’, फिर अगली सुबह...

क्राइम न्यूज। पति-पत्नी और वो के रिश्तों ने समाज को कलंकित कर दिया है। कभी सास होने वाला दामाद के साथ फरार हो जाती है तो कभी दादी को पोते से प्यार हो जाता है। एक बार फिर इश्क-मोहब्बत का ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां चाची अपने भतीजे के दिल दे बैठी। दोनों के अफेयर के बारे जब उसके पति को लग गया, जिसके बाद पत्नी ने पति की हत्या की साजिश रच डाली। हद तो अब हो गई है जब वह रो-रोकर बेहोश होने का नाटक करती रही। ताकि किसी का शक ना हो। उसने खुद को बचाने के लिए गांव के तीन लोगों को फंसा दिया। हालांकि जब सच सामने आया तो घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। 

पती की हत्या की रची साजिश

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला कानपुर का है। जहां, धीरेंद्र पासवान ट्रैक्टर चलाता था। वह अपनी पत्नी, बूढ़ी मां और बेटे के साथ लक्ष्मणखेड़ा में रहता था। घर के पास ही उसका 23 साल का भतीजा सतीश भी रहता था। इसी दौरान वह घर आने-जाने लगा। धीरे-धीरे उसकी पत्नी-रीना का अफेयर शुरू हो गया। इसकी भनक गांववालों को भी थी। दोनों कई सालों से रिश्ते में थे। एक दिन धीरेंद्र अचानक घर लौट आया। उसने रीना-सतीश को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। पत्नी की हरकत के तंग आकर धीरेंद्र ने सतीश को घर आने से मना कर दिया। रानी सतीश से मिल पा रही थी, इसलिए उसने अपने ही पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। 10 मई को रीना ने प्लान के तहत पति को खाने में नशीली गोलियां मिलाकर दीं। जब वह बेहोश हो गया तो सिर पर वारकर हत्या कर दी और शव बाहर चारपाई पर छोड़कर अंदर सोने चली गई। ताकि ये हत्या लगे। 

ऐसी खुली हत्यारन पत्नी की सच्चाई

पुलिस को रीना की बातों पर शक हो रहा था। वह बार-बार अपना बयान बदल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने रीना की कॉल डिटेल निकलवाई। पता लगा वह लगातार अपने भतीजे से बाद कर रही थी। दोनों की अश्लील फोटो भी फोन से बरामद हुई। इससे इतर जहां पर धीरेंद्र का शव मिला वह पर खून की छींटे नहीं थे। ऐसे में पुलिस का शक और गहरा गया। रीना के कपड़ों पर खून लगा था, जिसके बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया। पुलिस ने बताया शुरुआती जांच में रीना ने पास के ही गांव के तीन लोगों पर हत्या का शक जताया था। हालांकि सच्चाई सामने आने पर रीना और सतीश को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ने अपना जुर्म कबूल भी किया है।