Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

ऐश्वर्या राय ने लुक ने कान फिल्म फेस्टिवल में बटोरी सुर्खियां, व्हाइट बनारसी शाही लुक में मांग में सिंदूर किया फ्लांट

ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2002 में पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी। तब वो पहली बार फिल्म 'देवदास' के प्रीमियर के लिए कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थीं। इसके बाद हर साल एक मेकअप ब्रॉन्ड के लिए वो इस फिल्म फेस्टिवल में शामिल होती हैं।

ऐश्वर्या राय ने लुक ने कान फिल्म फेस्टिवल में बटोरी सुर्खियां, व्हाइट बनारसी शाही लुक में मांग में सिंदूर किया फ्लांट

इन दिनों ग्लैमर वर्ल्ड में कान फिल्म फेस्टिवल की धूम है। शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा से लेकर देश-दुनिया की तमाम हस्तियां यहां शिरकत कर रही है। लेकिन इसी बीच ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। सफेद साड़ी में उनके लुक ने जलवा बिखेर दिया है। ये ही नहीं उनका ये लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

ऐश्ववर्या राय ने बिखेरा कान फिल्म फेस्टिवल में जलवा

कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय के लुक ने जलवा बिखेरा है। 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस शिरकत करने पहुंची हैं। बुधवार को वे रेड कार्पेट पर उतरीं। इस बार उन्होंने व्हाइट साड़ी में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती नजर आईं। उन्होंने सिंदूर के साथ अपना लुक कंपलीट किया। ऐश्वर्या राय रेड कार्पेट पर व्हाइट साड़ी में कान के रेड कार्पेट पर पहुंचीं, जिस पर गोल्डन कलर के बॉर्डर से डिजाइन है। इस दौरान उन्होंने नमस्ते कहकर वहां उपस्थित लोगों का अभिवादन किया। 

साल 2002 में पहली बार कान में पहुंची थी ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2002 में पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी। तब वो पहली बार फिल्म 'देवदास' के प्रीमियर के लिए कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थीं। इसके बाद हर साल एक मेकअप ब्रॉन्ड के लिए वो इस फिल्म फेस्टिवल में शामिल होती हैं। ऐश्वर्या का लुक भी हर साल चर्चा में रहता है। इस बार उनका जुदा अंदाज देखने को मिला है।

सोशल मीडिया पर छाई ऐश्वर्या

ऐश्ववर्या राय बच्चन का लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। नेटिजंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। उनके ट्रेडिशनल लुक पर एक यूजर ने लिखा कि'काफी वक्त बाद आपको साड़ी में देखा, बहुत प्यारी लग रही हैं आप'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मदर ऑफ कान फिल्म फेस्टिवल'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आपका लुक इस बार दिल जीत ले गया'।