“Bollywood is Fake”, इरफान खाने के बेटे ने बयां किया, छलक आए आंसू, Watch Video
इरफान खान के बेटे बाबिल खान का एक वीडियो Reddit पर वायरल हो गया है जिसमें वह बॉलीवुड को 'फेक और रूढ़िवादी' बताते हुए भावुक नजर आते हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई यह स्टोरी बाद में डिलीट कर दी गई।

Babil Khan Viral Video: दिवंगत एक्ट्रेस इरफान खान ने अपनी एक्टिंग से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है। फैंस उनकी प्रतिभा का लोहा आज भी मानते हैं। इरफान के जाने के बाद उनके बेटे बाबिल खान एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव है लेकिन इसी बीच Reddit पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां उन्होंने बॉलीवुड और नेपोटिजम की पोल खोली। वीडियो में एक्टर अपनी बात कहते हुए भावुक हो जाते हैं। इतना ही नहीं ये स्टोरी उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की थी। हालांकि बाद में इसे डिलीट कर एकाउंट भी डिएक्टिवेड कर दिया गया।
Viral Video में रोने लगे बाबिल
बताया जा रहा है, वीडियो में बाबिल खान बॉलीवुड को फेक और रूढ़वादी बताते हैं। इस दौरान वह शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव जैसे कई नामों का जिक्र भी करते हैं। बाबिल कहते हैं, बॉलीवुड अब तक की सबसे नकली इंडस्ट्री है जिसमें मैं रहा हूं। लेकिन कुछ लोग हैं जो बॉलीवुड को बेहतर बनाना चाहते हैं। मेरे पास आपको दिखाने के लिए बहुत कुछ है। मैं आपको और बहुत कुछ देना चाहता हूं।
फैंस को हुई बाबिल की चिंता
वहीं, वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर भूचाल गया। यूजर्स दावा कर रहे हैं, वीडियो को बाबिल ने पहले अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था लेकिन कुछ समय बाद ही इसे डिलीट कर दिया गया। हालांकि Reddit पर किसी यूजर्स वीडियो को शेयर कर दिया। हालांकि फैंस की टेंशन बढ़ गई है। खैर, इस बारे में अभी तक बाबिल खान ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। वहीं, बाबिल के फैंस को उनके मेंटल हेल्थ की फिक्र हो सकती है।