Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने खोल दी पाकिस्तान की पोल, फूट-फूटकर रोती हुूई बोली 'ये हमारी औकात है?'

पाकिस्तानी अदाकारा सबा कमर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें वो पाकिस्तानी लोगों के साथ हो रहे बर्ताव के बारे में बात कर रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो कहती हैं कि जब हम बाहर जाते हैं, जिस तरह हमारी चेकिंग होती है। मैं आपको बता नहीं सकती। मुझे इतना अपमानित लगता है कि जब ऐसे करके एक-एक चीज छूकर आपको चेक किया जाता है।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने खोल दी पाकिस्तान की पोल, फूट-फूटकर रोती हुूई बोली 'ये हमारी औकात है?'

जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा सिर्फ देश ही नहीं पूरी दुनिया में बात करने की वजह बनी रही। विश्व भर से पाकिस्तान को फटकार लगाई गई है। भारतीय सिनेमा जगत में किसी भी पाकिस्तान कलाकार को शामिल किए जाने पर रोक लगा दी गई है। जिसके बाद इंग्लिश मीडियम फिल्म से सुर्खियां बटोर चुकी एक्ट्रेस सबा कमर ने इस पर बात की और फूट-फूट कर रोने लगी। जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

सबा कमर पाकिस्तान की छवि को लेकर फूट-फूटकर रोईं

पाकिस्तानी अदाकारा सबा कमर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें वो पाकिस्तानी लोगों के साथ हो रहे बर्ताव के बारे में बात कर रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो कहती हैं कि 'जब हम बाहर जाते हैं, जिस तरह हमारी चेकिंग होती है। मैं आपको बता नहीं सकती। मुझे इतना अपमानित लगता है कि जब ऐसे करके एक-एक चीज छूकर आपको चेक किया जाता है।'

चेकिंग को लेकर फूट-फूटकर रोईं सबा

सबा ने आगे अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि 'मुझे याद है जब मैं अपनी शूटिंग के लिए त्बिलिसी गई थी तो मेरा साथ जो मेरा क्रू था इंडियन, सब निकल गए। मैं रुक गई, मेरा जो पासपोर्ट था उसने मुझे रोक लिया कि मैं पाकिस्तान से हूं। पूरी इंवेस्टिगेशन हुई, मेरा इंटरव्यू हुआ और फिर मुझे जाने दिया गया। उस दिन मुझे एहसास हुआ कि ये इज्जत है हमारी? ये हमारी औकात है? कहां खड़े हैं हम।'

बता दें, सबा कमर ने पाकिस्तानी ड्रामा इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। साथ ही वो भारतीय फिल्म इंग्लिश मीडियम में भी दिखाई दे चुकी हैं। उन्होंने 'चीख', 'बागी', 'फ्रॉड' और 'तुम्हारे हुस्न के नाम' जैसे अनगिनत पाक ड्रामों में काम किया है। सबा ने साल 2017 में फिल्म 'हिंदी मीडियम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साकेत चौधरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वे दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ दिखाई दी थीं।