DGCA का बड़ा आदेश , सभी विमानों में इंजन फ्यूल स्विच की अनिवार्य जांच, 21 जुलाई तक डेडलाइन
एयरलाइंस को निर्देश
एयर इंडिया हादसे के बाद डीजीसीए का एक्शन

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भारत में रजिस्टर्ड सभी विमानों और उनके इंजनों के इंजन फ्यूल स्विच की अनिवार्य जांच के आदेश दिए हैं। यह फैसला हाल ही में अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट (AAIB रिपोर्ट) के बाद लिया गया है।
क्या है DGCA का नया आदेश?
भारत में रजिस्टर्ड सभी विमानों, इंजनों और कंपोनेंट्स की अनिवार्य जांच होगी। यह आदेश State of Design/Manufacture द्वारा जारी Airworthiness Directives के आधार पर जारी किया गया है। सभी एयरलाइंस ऑपरेटरों को अपने विमानों में इंजन फ्यूल स्विच की गहन जांच करनी होगी। इसकी जांच पूरी करने की अंतिम तिथि – 21 जुलाई 2025 तय की गई है।
क्यों हुआ ये फैसला?
अहमदाबाद एयर इंडिया हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट में सामने आया कि इंजन फ्यूल स्विच में संभावित समस्या थी। इसी के मद्देनजर DGCA ने ये कदम उठाया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
एयरलाइंस को क्या करना होगा ?
सभी एयरलाइंस कंपनियों को अपने बेड़े के इंजन फ्यूल स्विच की जांच करनी होगी। जांच के बाद पूरी रिपोर्ट DGCA के क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करनी होगी। ऑपरेटरों को निरीक्षण योजना भी DGCA के साथ साझा करनी है।
DGCA ने क्या कहा?
"डीजीसीए के संज्ञान में आया है कि कई इंटरनेशनल और डोमेस्टिक ऑपरेटरों ने SAIB के अनुसार जांच शुरू कर दी है। सभी ऑपरेटरों को सलाह दी जाती है कि 21 जुलाई 2025 तक निरीक्षण पूरा कर लें।"
क्या है एयर इंडिया हादसा?
हाल ही में अहमदाबाद में एयर इंडिया की एक फ्लाइट के इंजन में गड़बड़ी सामने आई थी। AAIB की रिपोर्ट के मुताबिक, इंजन फ्यूल स्विच में संभावित डिफेक्ट का संकेत मिला था। इसी वजह से DGCA ने यह सख्त कदम उठाया है।
इस फैसले का असर क्या होगा?
फ्लाइट्स की सुरक्षा में इजाफा होगा। भविष्य में इंजन फेलियर या हादसों को रोकने में मदद मिलेगी।