सुबह दिल्ली से निकलिए, नाश्ते में जयपुर की कचौड़ी खाइए, इस रूट से सफर होगा सिर्फ 3 घंटे का!
Delhi Jaipur Expressway Route: दिल्ली से जयपुर अब सिर्फ 3 घंटे में! नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनकर तैयार, यात्रा का समय घटा, दूरी थोड़ी कम। अब जयपुर की कचौड़ी खाने का बहाना नहीं चाहिए।

Delhi to Jaipur Fastest Route: अगर आप दिल्ली या एनसीआर में रहते हैं और जयपुर की गर्मागरम कचौड़ी, मिर्ची बड़ा या घेवर का मन करे तो अब यह ख्वाब हकीकत बनने वाला है। दिल्ली से जयपुर के बीच ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो चुका है और इसी महीने इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
सिर्फ दूरी नहीं, समय भी कम हुआ
अभी दिल्ली से जयपुर पहुंचने में करीब 5 घंटे लगते हैं। हालांकि नई सड़क से दूरी सिर्फ 20 किलोमीटर कम हुई है, लेकिन समय में भारी कटौती की गई है , अब यह सफर महज 3 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इसका मतलब है कि सुबह दिल्ली से निकलकर आप नाश्ते में जयपुर के चौक में कचौड़ी खा सकते हैं और चाहें तो शाम तक घर भी लौट सकते हैं।
क्या है एक्सप्रेसवे की खासियत
यह नया लिंक एक्सप्रेसवे जयपुर की रिंग रोड के पास बगराना से शुरू होता है और दौसा जिले के बांदीकुई के पास श्यामसिंहपुरा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ता है। बगराना में रिंग रोड कनेक्ट और कोलवा में रेलवे ट्रैक पर पुल का काम पूरा हो चुका है। 5 इंटरचेंज पॉइंट भी तैयार किए गए हैं, जिनके जरिए वाहन चढ़-उतर सकेंगे।
टेक्निकल और ट्रैफिक ट्रायल भी शुरू
एक्सप्रेसवे पर ट्रायल शुरू हो चुका है और अधिकारियों का कहना है कि इसे मई महीने के भीतर जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसकी कुल लागत 1368 करोड़ रुपये है। निर्माण कार्य की डेडलाइन नवंबर 2024 थी, लेकिन भारी बारिश की वजह से कुछ देरी हुई।
यात्रा में क्या बदलेगा?
इस एक्सप्रेसवे से जयपुर से बांदीकुई की दूरी सिर्फ 30 मिनट में तय हो सकेगी। वहीं, जो लोग दिल्ली से राजस्थान की ओर बिज़नेस या फैमिली विज़िट पर बार-बार आते-जाते हैं, उनके लिए यह एक गेम-चेंजर साबित होगा।