Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

क्या सच में ₹56,000 तक गिरेगा सोना? निवेशकों में मची खलबली

Gold Price Fall Prediction: क्या सोना ₹56,000 प्रति 10 ग्राम तक गिर सकता है? जानिए इसकी वजहें, संभावनाएं और मार्केट एक्सपर्ट्स की राय इस खास रिपोर्ट में।

क्या सच में ₹56,000 तक गिरेगा सोना? निवेशकों में मची खलबली
gold-price-drop-56000-reason-prediction-analysis

जब सोना बोलता है, तो पूरा बाजार सुनता है। बीते कुछ समय में गोल्ड ने कीमतों के मामले में ऐसे झंडे गाड़े हैं कि निवेशक सोच में पड़ गए हैं—क्या और खरीदा जाए या मुनाफा काट लिया जाए? इस वक्त भारत में सोने की कीमतें लगभग ₹90,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुकी हैं, लेकिन अब बाजार में एक ऐसी हलचल है जो लोगों को चौंका रही है। कहा जा रहा है कि जल्द ही सोना ₹56,000 प्रति 10 ग्राम तक गिर सकता है।

यह दावा सिर्फ अटकलों पर नहीं टिका है। अमेरिका की जानी-मानी फाइनेंशियल रिसर्च फर्म मॉर्निंगस्टार के विश्लेषक जॉन मिल्स का कहना है कि वैश्विक स्तर पर गोल्ड की कीमतों में लगभग 38% की गिरावट आ सकती है। अगर ऐसा हुआ, तो भारत में इसका असर ₹55,000-₹56,000 के रेट तक देखा जा सकता है।

लेकिन क्यों गिरेगा सोना? इसके पीछे कई ठोस वजहें सामने आ रही हैं। एक तरफ सप्लाई में इजाफा हुआ है—2024 की दूसरी तिमाही में माइनिंग से मुनाफा बढ़ा है और सोने का ग्लोबल स्टॉक 9% बढ़ चुका है। वहीं दूसरी ओर, सेंट्रल बैंकों की तरफ से सोने की खरीद में ठहराव आने वाला है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, 71% केंद्रीय बैंक या तो सोना बेचने का सोच रहे हैं या होल्ड रखने की योजना में हैं।

इसके उलट, कुछ दिग्गज संस्थान जैसे बैंक ऑफ अमेरिका और गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि सोने की कीमतों में और उछाल आ सकता है। उनके अनुमान के मुताबिक, आने वाले दो सालों में सोना $3,500 प्रति औंस (यानि भारत में करीब ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम) तक पहुंच सकता है। यानी बाज़ार में फिलहाल भविष्य को लेकर जबरदस्त कशमकश है।

निवेशकों के लिए यह एक निर्णायक मोड़ है। अगर गिरावट आती है, तो खरीद का सुनहरा मौका होगा। और अगर बढ़ोतरी जारी रही, तो मौजूदा इनवेस्टमेंट पर अच्छा मुनाफा मिल सकता है। इसलिए ज़रूरी है सतर्कता, समझदारी और सही समय पर निर्णय।