पाकिस्तान गईं फिर भारत आकर की जानकारी शेयर, जासूसी के आरोप में ज्योति रानी मल्होत्रा हुईं गिरफ्तार, जानिए पूरी कहानी
ज्योति मल्होत्रा ने पुलिस के बताया है कि उसका ‘ट्रैवल विद-जो’ के नाम से यू ट्यूब पर चैनल है। वो पासपोर्ट धारक है और साल 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के संबंध में पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थी। जहां पर वो अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से मिलीं। उसने अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया था फिर उससे बाते करने लगी थी।

मौजूदा समय में ज्योति रानी का नाम काफी सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर वो ट्रेंड भी कर रही है। ज्योति रानी को पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिती में ज्योति रानी का नाम पाकिस्तान के साथ जुड़ रहा है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। क्या है इनसाइड स्टोरी, जानिए..
पुलिस ने ज्योति रानी को किया जासूसी के आरोप में गिरफ्तार
मौजूदा समय में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिती है। सीमा पर भले ही सीजफायर हो गया है, लेकिन अभी दोनों तरफ पूरी तरह से शांति नहीं है। इसी बीच ज्योति रानी की पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट ने शनिवार को उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, इस मामले में ज्योति रानी की कहानी सोशल मीडिया के जरिए ही सामने आई है।
दो बार जा चुकी पाकिस्तान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूछताछ के दौरान ज्योति मल्होत्रा ने पुलिस के बताया है कि उसका ‘ट्रैवल विद-जो’ के नाम से यू ट्यूब पर चैनल है। वो पासपोर्ट धारक है और साल 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के संबंध में पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थी। जहां पर वो अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से मिलीं। उसने अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया था फिर उससे बाते करने लगी थी। फिर उसने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की, जहां दानिश के कहने पर उसके जानकार अली अहवान से मिली थी, जहां अली अहवान ने उसके रुकने और घूमने फिरने का इंतजाम किया। पाकिस्तान में अली अहवान ने उसकी पाकिस्तानी सिक्यूरिटी व इंटेलीजेंस के अधिकारियों से मुलाकात करवाई थी।
आगे मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि ज्योति शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली थी। उसने शाकिर का मोबाइल नम्बर ले लिया व उसके मोबाइल में शाकिर का नंबर जट रधांवा के नाम से सेव कर लिया ताकि किसी को शक ना हो। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद वो भारत आ गई। इसके बाद व्हाट्सऐप, स्नैप चैट व टैलीग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से उन सभी से लगातार संपर्क में रही ओर देश विरोधी सूचनाओं का आदान प्रदान करने लगी।
20 हजार की नौकरी करती थी ज्योति
जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुईं ज्योति रानी मल्होत्रा के पिता हरीश बिजली विभाग के रिटायर कर्मचारी हैं। उन्होंने मीडिया से बात करने के दौरान अपनी बेटी को लेकर कई खुलासे किए हैं। पिता ने बताया कि मुझे नहीं पता वो पाकिस्तान के अलावा और भी किसी देश में गई है या नहीं। उन्होंने कहा कि ज्योति की मां से उसका तलाक हो चुका है और ज्योति से उनका कोई लेना-देना नहीं है। लॉकडाउन से तक ज्योति दिल्ली में 20 हजार रुपये की नौकरी किया करती थी। लॉकडाउन लगने के बाद उसकी नौकरी छूट गई और वह अपना सारा सामान लेकर गांव आ गई और वीडियो बनाने लगी।
6 लोगों को किया गिरफ्तार
मीडिया रिपोट्स में बताया गया है कि ज्योति के पिता हरीश ने कहा है कि ज्योति यूट्यूब से कितना कमाती है उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। न ही इस बारे में उससे कभी भी उनकी कोई बात हुई। पहले जब ज्योति दिल्ली में नौकरी करती थी तो 12 हजार रुपये किराया ही दे दिया करती थी। बाकी अब ये मकान मेरा है। यहां ज्योति का कुछ भी नहीं है। बताया जा रहा है कि हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें यूटयूबर ज्योति मल्होत्रा उसके पांच साथी शामिल हैं। ज्योति को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया है। ज्योति ट्रैवल विद जो नाम से अपना यू ट्यूब चैनल चलाती है।