Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Mock Drill Rajasthan Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर, युद्ध सायरन और अब ब्लैकआउट ड्रिल, प्रदेश में हाई अलर्ट पर सुरक्षा बल

पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' होने के बाद अब देश में मॉकड्रिल के लिए तैयार है। मॉकड्रिल के साथ ही देशभर में ब्लैक आउट की भी खबरें लगातार आ रही है। वहीं, राजस्थान में कई जगहों पर मॉकड्रिल किया गयाह। क्या कुछ है अपडेट, आगे क्या-क्या होने वाला है? जानिए भारत रफ्तार के लाइव ब्लॉग में....

Mock Drill Rajasthan Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर, युद्ध सायरन और अब ब्लैकआउट ड्रिल, प्रदेश में हाई अलर्ट पर सुरक्षा बल

राजस्थान में कई जिलों में मॉकड्रिल हुआ है। साथ ही बॉर्डर वाले इलाकों में सिक्योरिटी को और भी पुख्ता कर दिया है। हम जानते हैं कि 6-7 मई की रात को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में छुप आंतक के गढ़ों पर हमला किया है। वहीं, देश में मॉकड्रिल के साथ ही ब्लैक आउट की भी प्रैक्टिस चल रही है। आगे इस पर क्या कुछ अपडेट आ रहा है। जानिए....

May 7, 2025  10:45 PM

देश के ज्यादा हिस्सों में युद्ध सायरन की आवाज सुनाई दी। ये एक खास अलार्म सिस्टम है, जो खतरे की स्थिति में लोगों को सचेत करने के लिए इस्तेमाल होता है। इसकी आवाज बहुत तेज होती है, जो 2 से 5 किलोमीटर दूर तक साफ सुनाई देती है। सायरन की आवाज ऊपर-नीचे होती रहती है, जिससे यह आम गाड़ियों के हॉर्न या एंबुलेंस की आवाज से अलग महसूस होती है।

May 7, 2025  09:00 PM

शाम को 4 बजे राजस्थान के कोटा, रावत-भाटा, अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर, नाल, सूरतगढ़, आबू रोड, नसीराबाद, भिवरी, फुलेरा, नागौर, जालोर, बेवर, लालगढ़, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा और पाली में तेज युद्ध सायरन की आवाज सुनाई देगी। इस दौरान 15 मिनट के लिए कंप्लीट ब्लैकआउट हुआ।

May 7, 2025  08:58 PM

देशभर के चुनिंदा 244 जिलों में शाम 4 बजे सिविल डिफेंस की सिक्योरिटी ड्रिल हुई। जिसमें राजस्थान के 28 शहर भी शामिल हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार सुबह खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करके अधिकारियों को मॉक ड्रिल से जुड़े जरूरी निर्देशित दिए हैं।