Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

NEET 2025: आज 22 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे मेडिकल की सबसे बड़ी परीक्षा, देशभर में हाई अलर्ट

NEET UG 2025 exam: NEET 2025 परीक्षा आज देशभर में आयोजित की जा रही है, जिसमें 22.7 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया है। राजस्थान के कोटा, सीकर, झुंझुनूं सहित कई जिलों में हाई अलर्ट है। जानिए क्या है सुरक्षा व्यवस्था और एनटीए की चेतावनी।

NEET 2025: आज 22 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे मेडिकल की सबसे बड़ी परीक्षा, देशभर में हाई अलर्ट
नीट 2025 परीक्षा

NEET-UG 2025: आज यानी 4 मई को मेडिकल करियर की दिशा तय करने वाली सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा NEET-UG 2025  देशभर में आयोजित की जा रही है। इस साल रिकॉर्ड 22.7 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाली यह परीक्षा देश के कोने-कोने में 5,453 परीक्षा केंद्रों और विदेशों के 13 शहरों में हो रही है।

राजस्थान बना परीक्षा हब, 1 लाख से ज्यादा छात्र शामिल
राजस्थान में इस परीक्षा का माहौल किसी त्योहार से कम नहीं। कोटा, जो मेडिकल तैयारी का गढ़ माना जाता है, वहां 73 सेंटरों पर 30,000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। सीकर में 98 सेंटरों पर 32,127 छात्र, जबकि झुंझुनूं में 18 सेंटरों पर 5,763 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। बारां में भी 7 केंद्र बनाए गए हैं।

सख्त सुरक्षा और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन
एनटीए ने इस बार सुरक्षा को लेकर कोई ढील नहीं दी है। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले तक ही प्रवेश मिलेगा। इसके बाद बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य होगा, जिसके बिना केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। यह कदम पेपर लीक और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए उठाया गया है।

सोशल मीडिया पर फर्जीवाड़ा: एनटीए की सख्त कार्रवाई
परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर फर्जी जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ एनटीए ने बड़ी कार्रवाई की है। 165 से ज्यादा टेलीग्राम चैनल और 32 इंस्टाग्राम अकाउंट्स को चिन्हित कर बंद कराया गया है। ये सभी चैनल और अकाउंट्स परीक्षा से पहले फर्जी सॉल्यूशन, पेपर लीक और मार्क्स बढ़वाने जैसी भ्रामक बातें फैला रहे थे।

गृह मंत्रालय और साइबर एजेंसियां सक्रिय
यह कार्रवाई गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम विभाग (I4C) और एनटीए के “सस्पिशियस क्लेम्स पोर्टल” के माध्यम से की गई। सभी राज्यों को सतर्क किया गया है कि यदि कोई भी परीक्षा से संबंधित गलत गतिविधि पाई जाए, तो तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए।

राजकोट और ओडिशा में भी सामने आए फर्जीवाड़े के केस
गुजरात के राजकोट में एक गिरोह पैसे लेकर मार्क्स बढ़ाने का दावा कर रहा था, जिसे सरकार ने तुरंत कार्रवाई कर बंद किया। वहीं, ओडिशा में भी पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ शिकंजा कसा, जो छात्रों को गुमराह कर रहे थे।

एनटीए की अपील: अफवाहों से रहें दूर
एनटीए ने सभी परीक्षार्थियों और अभिभावकों से अपील की है कि वे किसी मध्यस्थ, एजेंट या निजी संस्था के झांसे में न आएं। परीक्षा से जुड़ी किसी भी सूचना के लिए केवल एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें। कोई भी वादा या गारंटी करने वाला व्यक्ति अवैध गतिविधि में लिप्त हो सकता है।