Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान झालावाड़ में फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या, इलाके में पसरा सन्नाटा, इंटरनेट बंद, सशस्त्र बलों ने संभाली कमान

राजस्थान के झालावाड़ जिले के डग कस्बे में एक फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद इलाके में आगजनी और मारपीट हुई। इसी के चलते लोग खौफ में हैं और चारों तरफ सन्नाटा है।

राजस्थान झालावाड़ में फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या, इलाके में पसरा सन्नाटा, इंटरनेट बंद, सशस्त्र बलों ने संभाली कमान

राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्थिती मौजूदा समय में गंभीर है। फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या मामले में चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थिती तनावपूर्ण है और इंटरनेट सेवा भी बंद की गई है। क्या है पूरी बात, जानिए...

झालावाड़ में फोटोग्राफर की हुई गोली मारकर हत्या

राजस्थान के झालावाड़ जिले के डग कस्बे में एक फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद इलाके में आगजनी और मारपीट हुई। इसी के चलते लोग खौफ में हैं और चारों तरफ सन्नाटा है। सिर्फ ये ही नहीं, सन्नाटे के साथ ही चारों ओर दुकाने और गाड़ियां जली हुई दिख रही हैं। इस सब को देखते हुए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई। डग कस्बे और उसके आसपास के क्षेत्र में फिलहाल शांति है, क्योंकि वहां सशस्त्र पुलिस बल और अन्य सुरक्षा बल बड़ी तादाद में तैनात हैं।

चारों ओर तनाव का माहौल, आगजनी दे रही घटना का गवाही

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी भी अंदर ही अंदर कुछ सुलग रहा है। पूरे हंगामा के दौरान लगभग दो दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गई। वहीं, एक पुलिस अधिकारी का सर फट गया। नुकसान झेल रहे दुकानदार, आम नागरिक और डरे हुए डग कस्बा वासी एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि कानून व्यवस्था स्थापित करने में आखिर इतनी देर क्यों लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,सविवाह समारोह में फोटोग्राफर शंभू सिंह की हत्या हो जाने के बाद लगभग 5:30 बजे कस्बे का माहौल खराब हो गया था। कुछ ही देर बाद आगजनी और पत्थर बाजी भी शुरू हो गई थी, जो स्थानीय पुलिस से नहीं संभाल पा रही थी। इसी पत्थर बाजी के बीच रायपुर थाना अधिकारी बन्ना लाल का पत्थर से सर फूट गया, उनकी हालत अभी भी ठीक नहीं है।

सशस्त्र बलों ने हाथों में एक्शन

स्थानीय पुलिस अधिकारी रात को 9:00 बजे तक भी कोई कड़ा फैसला नहीं ले पाए और उपद्रवी पूरे कस्बे में पुलिस की आंखों के सामने उत्पात मचाते रहे। बस स्टैंड क्षेत्र में जहां दुकानों को आग लगाई गई है वह जगह थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है, लेकिन वहां भी पुलिस को पहुंचने में लगभग 40 मिनट का समय लगा। बताया जा रहा है कि रात 10 बजे तक यही हालात रहे। फिर सशस्त्र बलों को बुलाने की कार्रवाई की गई। सशस्त्र बलों के आने से स्थिती कंट्रोल में हुई।