Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान 10वीं बोर्ड की कॉपियां हो रही परचून की दुकान पर चेक! बच्चों के भविष्य संग मजाक के मामले ने उड़ा दिए सभी के होश

किराने की दुकान पर बैठा एक व्यक्ति माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की संस्कृत विषय की कॉपियां जांच कर रहा है और दुकान पर ग्राहक भी आते जाते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही बीच-बीच में ये व्यक्ति सामान भी बेच रहा है और कॉपियां भी चेक कर रहा है। बताया जाता है कि कॉपियां जांच करने वाला व्यक्ति उस अध्यापक का पिता है, जिसे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कॉपियां जांचने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने किराने की दुकान चलाने वाले अपने पिता को कॉपियां जांचने दे दी।

राजस्थान 10वीं बोर्ड की कॉपियां हो रही परचून की दुकान पर चेक! बच्चों के भविष्य संग मजाक के मामले ने उड़ा दिए सभी के होश

राजस्थान से एक अजब-गजब खबर सामने आई है, जिसने प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 10वीं का अभी रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। इस बीच हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि एक किराने की दुकान पर एक व्यक्ति दसवीं बोर्ड की कॉपियां चेक कर रहा है। जिसके बाद अब इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं। 

किराने की दुकान पर चेक हो रही बोर्ड की कॉपिया!

जैसा कि हमने आपको बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा का परिणाम अभी तक जारी नहीं हुआ है। प्रदेश के लाखों विद्यार्थी बेसब्री से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, वहीं इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें किराना की दुकान करने वाला एक व्यक्ति दसवीं बोर्ड की कॉपियां जांचता हुआ नजर आ रहा है। खबर डीडवाना जिले के परबतसर तहसील के भादवा गांव की बताई जा रहा है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि मामला लगभग दो महीने पुराना है। 

इसका एक वीडियो भी वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि किराने की दुकान पर बैठा एक व्यक्ति माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की संस्कृत विषय की कॉपियां जांच कर रहा है और दुकान पर ग्राहक भी आते जाते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही बीच-बीच में ये व्यक्ति सामान भी बेच रहा है और कॉपियां भी चेक कर रहा है। बताया जाता है कि कॉपियां जांच करने वाला व्यक्ति उस अध्यापक का पिता है, जिसे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कॉपियां जांचने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने किराने की दुकान चलाने वाले अपने पिता को कॉपियां जांचने दे दी। 

मामले को लेकर शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा?

ये मामला दो महीने पुराना बताया जा रहा है। जिसको लेकर शिक्षा विभाग को पहले भी शिकायत मिल चुकी है। शिकायत के सामने आने के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह को जांच के निर्देश दिए है। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की रिपोर्ट बनाकर बोर्ड को भेज दी है। जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार, वीडियो में जो व्यक्ति नजर आ रहा है, वो कॉपियों की जांच नहीं कर रहा, बल्कि अंकों की टोटल लगा रहा है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दुकान शिक्षक के घर में ही मौजूद है। फिर भी वीडियो सामने आने के बाद हमने टोटलिंग यानी केजिंग का केस बनाकर बोर्ड को भेजा है और संबंधित शिक्षक की राइटिंग भी मिलान की गई है।

शिक्षा विभाग के अधिकारी कर रहे जांच

मामला सामने आने के बाद प्रशासन पर काफी सवाल उठ रहे हैं। अब शिक्षा विभाग इसकी जांच कर रही है। जैसा कि बताया जाता है कि कॉपियां जांचने का जिम्मा बोर्ड द्वारा जिन शिक्षकों को दिया जाता है, उन्हें इसकी गोपनीयता बनाए रखना जरूरी होता है। यानी वो अपने अलावा किसी दूसरे व्यक्ति से कॉपियों की जांच या टोटलिंग नहीं करवा सकते है। ऐसे में इस मामले ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। तमाम लोगों की नजर इसपर होने वाले एक्शन पर है।