India Pakistan War: राजस्थान बॉर्डर बना जंग का मैदान, आसमान से बरसी आग, धरती पर बिखरा खौफ
India Pakistan war news: राजस्थान बॉर्डर पर पाकिस्तानी हमलों की नाकाम कोशिशों के बाद कई इलाकों में मिसाइल और ड्रोन का मलबा मिला है। जानिए कहां-कहां गिरीं मिसाइलें और क्या बोले ग्रामीण।

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव ने अब राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों को भी चपेट में ले लिया है। शुक्रवार रात की वो घड़ी, जब आसमान से मिसाइलें और ड्रोन बरसने लगे, पश्चिमी राजस्थान के निवासियों के लिए किसी भयावह सपने से कम नहीं थी। लेकिन भारतीय सेना की तत्परता ने पाकिस्तान की एक भी चाल को कामयाब नहीं होने दिया। जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर के गांवों में अब उस रात की गवाही देते मलबे फैले पड़े हैं कुछ राख में तब्दील, कुछ धातु के टुकड़ों में बंटे हुए, और कुछ अब भी खौफ की चुप्पी लिए ज़मीन पर पड़े हैं।
पोकरण के गांव में गूंजा विस्फोट, जैमला बना मलबे की सरहद
पोकरण के जैमला गांव में ग्रामीणों की नींद उस समय टूटी, जब एक मिसाइलनुमा वस्तु जोरदार धमाके के साथ ज़मीन पर आ गिरी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि धमाके से आसपास की ज़मीन तक झुलस गई।
मंगलियों की ढाणी में आग का गोला गिरा, राख में बदल गई ज़मीन
सुबह 4:10 बजे के करीब जैसलमेर की मंगलियों की ढाणी में एक बमनुमा वस्तु आग के गोले की तरह गिरी। जमीन पर गिरते ही उसमें आग लग गई और वहां की मिट्टी सफेद हो गई। ग्रामीणों ने देखा कि राख और धुएं के गुबार से पूरा इलाका भर गया।
बीकानेर के कालू में खेतों में मिला खतरनाक मलबा
बीकानेर के कालू गांव के पास के खेतों में भी मिसाइल का मलबा मिलने से दहशत फैल गई। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा। घटनास्थल को सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया गया है।
बाड़मेर की जगराम ढाणी में मिला टांके में छुपा मलबा
गिड़ा थाना क्षेत्र में एक पानी के टांके में पाकिस्तान द्वारा दागी गई मिसाइल के टुकड़े मिले हैं। इस घटना ने ग्रामीणों को और अधिक चौकस कर दिया है। रातभर धमाकों की आवाजों से गूंजते इलाके में अब भी तनाव का माहौल बना हुआ है।
सेना की चौकसी से टली बड़ी त्रासदी
भारतीय सेना की सतर्कता और तेज प्रतिक्रिया ने न सिर्फ जनहानि टाली बल्कि दुश्मन की मंशा को भी नेस्तनाबूद कर दिया। सीमा पर अब भी सुरक्षा बलों की भारी तैनाती है और हर संदिग्ध गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।