Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan Budget: भजनलाल सरकार के दूसरे बजट की अटकलें तेज, बीते साल से ज्यादा होगा बजट साइज, इनवेस्टमेंट पर होगी नजर!

भजनलाल सरकार का पिछले दिनों फोकस इनवेस्टमेंट में दिखा है। जिसके बाद माना जा रहा है कि इस बार के बजट में 100 से ज्यादा नए औद्योगिक क्षेत्रों का ऐलान हो सकता है। इसका एक बड़ा कारण राइजिंग राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट को भी माना जा रहा है।

Rajasthan Budget: भजनलाल सरकार के दूसरे बजट की अटकलें तेज, बीते साल से ज्यादा होगा बजट साइज, इनवेस्टमेंट पर होगी नजर!

भजनलाल सरकार अपना दूसरा बजट 19 फरवरी को पेश करेगी। बजट का साइज पिछले बजट से ज्यादा होगा, ऐसा माना जा रहा है। जानकारों का मानना है कि इस बजट में इनवेस्टमेंट को लेकर काफी कुछ हो सकता है। इसके लिए प्लान और नॉन प्लान की बजट फाइनलाइजेशन कमेटियों की बैठक भी हो चुकी हैं। 

पिछली बार से ज्यादा होगा बजट का साइज!

राजस्थान का इस बार का बजट खास माना जा रहा है। इसके 5 लाख करोड़ से ज्यादा होने की बात कही जा रही है। आपको बता दें, पिछली बार राजस्थान सरकार ने 4 लाख 95 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया था।

इंफ्रास्ट्रक्चर में सरकार कर सकती हैं ज्यादा इनवेस्टमेंट

भजनलाल सरकार का पिछले दिनों फोकस इनवेस्टमेंट में दिखा है। जिसके बाद माना जा रहा है कि इस बार के बजट में 100 से ज्यादा नए औद्योगिक क्षेत्रों का ऐलान हो सकता है। इसका एक बड़ा कारण राइजिंग राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट को भी माना जा रहा है, जिसे सरकार ने बीते साल नंवबर में बड़े पैमाने पर आयोजित कराया था।

बजट में हो सकता है इस परियोजना के लिए कुछ खास

राजस्थान में पेयजल संकट से निपटने के PKC-ERCP योजना की शुरुआत की गई हैं। अब इसे लेकर राजस्थान और एमपी के बीच समझौता हो चुका है। आने वाले बजट में इस परियोजना के लिए नए डैम तैयार करने के बजट में बड़े ऐलान होने हैं।

जानिए किस दिन कौन देना जवाब

जैसा कि हम जानते हैं कि बजट सत्र में विधानसभा में मंत्रियों द्वारा उनके विभाग से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देने के लिए दिन तय किए जाते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि किस दिन कौन जवाब देगा....

सीएम भजनलाल शर्मा मंगलवार और गुरुवार को सदन में बात रखेंगे।

डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मंगलवार और गुरुवार को सदन में अपनी बात रखेंगी।

डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा बुधवार और शुक्रवार को सदन में बात रखेंगे।

गजेंद्र सिंह खींवसर मंगलवार और गुरुवार को सदन में बात रखेंगे।

मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सोमवार और बुधवार का दिन आवंटित किया गया है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सोमवार और शुक्रवार को सदन में बात रखेंगे।

पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को बुधवार और शुक्रवार को सदन में बात रखेंगे।

विधि मंत्री जोगाराम पटेल को मंगलवार, गुरुवार को सदन में बात रखेंगे।

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत को बुधवार और शुक्रवार को सदन में बात रखेंगे।

सामाजिक अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत को सोमवार और शुक्रवार का दिन सदन में जवाब देंगे।

मंत्री सुमित गोदारा को मंगलवार और गुरुवार, जोराराम कुमावत को मंगल, गुरुवार, बाबूलाल खराड़ी को सोम, बुधवार, हेमंत मीणा को सोम, बुधवार और संजय शर्मा को मंगल और गुरुवार का दिन आवंटित किया गया है।