राजस्थान में मौसम का यू-टर्न: होली पर बारिश, 8 जिलों में अलर्ट!
Rajasthan Heat Wave News: राजस्थान में मार्च की गर्मी ने सभी को चौंका दिया है, जहां तापमान 40 डिग्री पार कर गया है, वहीं होली से पहले 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. जयपुर, अलवर, कोटा, नागौर सहित कई शहरों में हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना है, जिससे होली के जश्न पर असर पड़ सकता है. दूसरी ओर, किसानों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि फसलें पकने के कगार पर हैं और बारिश से नुकसान का खतरा है. पढ़ें पूरी अपडेट.

मार्च की शुरुआत के साथ ही राजस्थान में मौसम के तेवर कुछ ज्यादा ही तीखे हो गए हैं. जहां एक तरफ कड़ी धूप और गर्म लू के थपेड़ों ने लोगों को झुलसाना शुरू कर दिया है, वहीं दूसरी ओर होली से पहले मौसम एक नया मोड़ लेने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. इस अप्रत्याशित बदलाव से लोगों में जहां राहत की उम्मीद जगी है, वहीं किसानों की चिंता भी बढ़ गई है.
मार्च में ही 40 डिग्री पार, गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड
राजस्थान में आमतौर पर अप्रैल-मई में पड़ने वाली चिलचिलाती गर्मी इस बार मार्च में ही दस्तक दे चुकी है. जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर और कोटा जैसे शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. दोपहर के समय लू जैसे हालात बनने लगे हैं, जिससे लोग जरूरी काम के बिना बाहर निकलने से कतरा रहे हैं.
बाड़मेर में दिनभर की तपिश इतनी बढ़ गई कि सड़कें तंदूर जैसी तपने लगीं. गर्मी के कारण पंखे-कूलर भी चलने लगे हैं, जो आमतौर पर मार्च में कम ही देखने को मिलता है. इस बार का मौसम इतना अनिश्चित हो गया है कि एक तरफ सूरज की आग बरसती है तो दूसरी तरफ अचानक बारिश की संभावना भी बन रही है.
होली पर बादलों की दस्तक, 8 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के जयपुर, अलवर, भीलवाड़ा, कोटा, चूरू, नागौर, सीकर और झुंझुनूं में हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही, कुछ इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
बारिश की संभावना ने जहां होली के रंगों को ठंडक देने की उम्मीद बढ़ा दी है, वहीं खुले में होलिका दहन की तैयारियों पर असर पड़ सकता है. कई लोगों ने खुले मैदानों में होलिका जलाने की योजना बनाई थी, लेकिन अब उन्हें मौसम के बदलाव के अनुसार प्लान बदलना पड़ सकता है.
किसानों की बढ़ी चिंता, फसल पर खतरा
फरवरी और मार्च के महीने में किसान रबी की फसल की कटाई की तैयारी में होते हैं. खासकर गेहूं, सरसों और चने की फसल अब पकने के करीब है, ऐसे में बारिश और तेज हवाओं से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. राजस्थान के कई किसान पहले ही ओलावृष्टि और असमय बारिश से परेशान थे, अब इस नए अलर्ट ने उनकी चिंताएं और बढ़ा दी हैं.
क्या कहते हैं मौसम विशेषज्ञ?
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है. यह उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है और अगले 48 घंटों में राजस्थान में असर दिखा सकता है. इसके चलते तापमान में हल्की गिरावट होगी, लेकिन गर्मी से पूरी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
क्या रहेगा आगे का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, 15 मार्च के बाद राजस्थान में गर्मी और तेज हो सकती है. आने वाले दिनों में पारा 42-43 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. ऐसे में होली के बाद लोगों को भीषण गर्मी से निपटने के लिए तैयार रहना होगा.