"26 मई तक जवाब दीजिए", SI Paper Leak मामले में सरकार को HC का अल्टीमेटम, पढ़ें पूरी खबर
राजस्थान SI भर्ती परीक्षा पर हाईकोर्ट ने सरकार से 26 मई तक जवाब मांगा है। पेपर लीक के विरोध में छात्र और नेता दोनों विरोध में हैं। अब सभी की नजर अदालत के फैसले पर टिकी है।

SI Paper Leak: एसआई भर्ती परीक्षा पर जमकर राजनीति हो रही है। एक तरफ छात्रों का साथ देते हुए हनुमान बेनीवाल ने मोर्चा खोल रखा है तो दूसरी तरफ भजनलाल सरकार से जयपुर हाईकोर्ट ने जवाब मांगा है। गुरुवार को अदालत ने मामले की सुनवाई की। बता दें, चुनाव के दौरान बीजेपी ने भर्ती परीक्षा रद्द करने का आश्वासन छात्रों को दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मामला कोर्ट पहुंचा तो अदालत ने सरकार को निर्णय लेने के लिए वक्त दिया था लेकिन आज वो भी खत्म हो चुका है। सरकार ने दाखिल जवाब ने कहा, युद्ध के कारण वह फैसला लेने में असफल रही इसलिए चार हफ्तों का वक्त और दिया जाए लेकिन कोर्ट ने सरकार को 26 मई तक जवाब देने का आदेश दिया है।
जवाब देने पर एक्शन लेगी अदालत
अदालत ने कहा, अगर 26 मई तक सरकार फैसला नहीं लेती है तो कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। बता दें, सरकार ने पाकिस्तान-भारत सीमा पर बढ़े तनाव का हवाला देते हुए चार हफ्तों का वक्त मांगा था जिसे कोर्ट ने खारिज कर 10 दिन का वक्त और दिया है। सरकार ने कहा, 13 मई को भर्ती फैसले से जुड़ी बैठक प्रस्तावित थी लेकिन पाकिस्तान-भारत तनाव के कारण ये सफल नहीं हो पाई। जिसके बाद 21 मई को कमेटी बैठक होगी। सरकार को 26 तारीख अदालत को बताना होगा परीक्षा रद्द होगी या नहीं।
भर्ती परीक्षा पर आर-पार के मूड में छात्र
गौरतलब है, भर्ती परीक्षा पर अब छात्रों के सब्र का बांध टूट रहा है। लगातार मामले की सुनवाई की तारीख बढ़ती जा रही है। इससे इतर एक के बाद एक फर्जीवाड़े के मामले भी सामने आ रहे हैं बावजूद इसके परीक्षा को अभी तक रद्द नहीं किया है। बीते साल जांच के लिए बीजेपी सरकार ने एसओजी का गठन किया था। जो जांच के बाद परीक्षा रद्द करने की सिफारिश कर चुकी है बावजूद इसके अभी तक परीक्षा रद्द नहीं हुई है। वहीं, बाबा किरोड़ी लाल मीणा और हनुमान बेनीवाल भी छात्रों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में अब हर किसी के नजरें हाईकोर्ट पर टिकी हैं कि वह छात्रों का भविष्य ध्यान में रखते हुए क्या फैसला लेती है।