राजस्थान में मौसम का बड़ा उलटफेर, तेज धूप से बादलों की गरज तक का सफर
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मई की शुरुआत में मौसम ने ली करवट। पश्चिमी विक्षोभ से तेज हवाएं, बारिश और ओले। तापमान में गिरावट से गर्मी से मिली राहत।

राजस्थान में मई की शुरुआत तेज धूप और गर्म हवाओं के साथ हुई। गुरुवार दोपहर तक प्रदेश के अधिकतर इलाकों में लू जैसी स्थिति बनी रही। लेकिन शुक्रवार की सुबह जैसे ही तेज हवाएं और बादलों की गड़गड़ाहट सुनाई दी, लोगों ने राहत की सांस ली। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर समेत कई शहरों में हल्की बारिश हुई, जिससे वातावरण में ताजगी घुल गई।
तापमान में गिरावट से मिली फौरी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। शुक्रवार को राजधानी समेत कई हिस्सों में पारा कुछ डिग्री नीचे लुढ़का। बीकानेर का न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री रहा जबकि बाड़मेर में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.7 डिग्री अधिक है।
पश्चिमी विक्षोभ बना बदलाव की वजह
राज्य में सक्रिय हो रहे एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के चलते यह बदलाव दर्ज किया गया है। इन मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से आने वाले 10 से 12 दिनों तक आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां बनी रह सकती हैं। खासकर 2 से 15 मई तक पूरे प्रदेश में इसका असर देखने को मिलेगा।
इन जिलों में रहेगा अलर्ट: आंधी और ओलों की चेतावनी
मौसम विभाग ने राजस्थान के 16 जिलों के लिए धूल भरी आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, जोधपुर, पाली, जालौर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और भरतपुर शामिल हैं। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
किसानों के लिए वरदान बन सकती है यह बारिश
भीषण गर्मी और सूखे की स्थिति के बीच यह बरसात किसानों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। खेतों की नमी लौटने से फसलों को राहत मिलेगी और नई बुवाई की संभावना भी बढ़ेगी। खासतौर पर रबी सीजन की अंतिम फसल बचाने में यह बारिश सहायक सिद्ध हो सकती है।
मई के पहले सप्ताह में मौसम रहेगा बेहद सक्रिय
राजस्थान में 2 से 8 मई तक मौसम पूरी तरह सक्रिय रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण न सिर्फ आंधी-तूफान आएंगे, बल्कि कई स्थानों पर तेज बारिश और ओले भी गिर सकते हैं। इस दौरान सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की जा सकती है।
मानसून से पहले मिल रही ठंडक की झलक
राज्य के कुछ हिस्सों में ऐसा मौसम महसूस किया गया जैसे मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी हो। हल्की फुहारों और तेज हवाओं ने गर्मी की तपिश को पल भर में धो डाला। लोगों को सुबह की सैर और काम पर निकलते समय पहली बार राहत का अनुभव हुआ।
तेज हवाओं से दिनचर्या पर असर
अचानक आई तेज हवाओं और धूल भरी आंधियों ने आमजन की दिनचर्या पर भी असर डाला। स्कूल जाने वाले बच्चे, ऑफिस के कर्मचारी और सड़कों पर चलते लोग इससे खासे प्रभावित हुए। कई जगहों पर पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की भी खबरें आईं।
अभी और सताएगा मौसम
हालांकि गर्मी से राहत मिली है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि यह अस्थायी है। दिन के समय तापमान फिर से चढ़ सकता है और अगले सप्ताह के अंत में फिर से मौसम रूखा हो सकता है। इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
आसमान से राहत और चिंता दोनों बरस रही हैं
राजस्थान में इस समय आसमान से राहत की बूंदें भी गिर रही हैं और चिंता की गरज भी सुनाई दे रही है। मौसम के इस बदलते स्वरूप ने जहां सुकून दिया है, वहीं अनिश्चितता भी बढ़ा दी है। आने वाले दिन कैसा रूप लेंगे, यह आसमान ही जाने।