Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan Weather Update: रेत का तूफान, तेज हवाओं ने बदला मौसम, अब 15 मई के बाद के लिए आया खास अपडेट

राजस्थान के मौसम को लेकर राजस्थान में कहा गया है कि 15 मई के बाद हीटवेव का असर देखने को मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के कई इलाकों में 15 मई से हीटवेव का नया दौर शुरू होने का अनुमान लगाया है।

Rajasthan Weather Update: रेत का तूफान, तेज हवाओं ने बदला मौसम, अब 15 मई के बाद के लिए आया खास अपडेट

राजस्थान में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिलता है। पहले बारिश और आंधी का सितम था, तो अब पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से गर्मी से राहत मिली है। लेकिन अब बताया जा रहा है कि 15 मई के बाद से एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया है। क्या है पूरी बात? जानिए...

आंधी-तूफान के साथ आया रेत का तूफान

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन बुधवार को कोटा, उदयपुर और बीकानेर समेत सरहदी इलाकों में मौसम ने करवट ली। जहां पर तेज आंधी के साथ इंटरनेशनल बॉर्डर की तरफ से रेत का तूफान उठा, जिसका असर बीकानेर और श्रीगंगानगर में भी देखने को मिला है। रेत के बवंडर के बाद बीकानेर के कुछ इलाकों में बारिश भी हुई है। वहीं, उदयपुर और कोटा में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई हैं। रेत के तूफान ने बीकानेर के पूरे क्षेत्र को घेर लिया। रेत के इस तूफान से कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए और बिजली के पोल गिर गए, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई। हालांकि, राहत की बात ये रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

तेज हवाओं से मिली गर्मी से राहत

इस तूफान के चलते तेज हवाओं के चलते गर्मी से भी राहत मिली है। हल्की बारिश ने लोगों को राहत दिलाई है। उदयपुर में दोपहर को अचानक बदले मौसम के बाद तेज हवाओं के साथ में मूसलाधार बारिश हुई है। उदयपुर में हुई बारिश ने भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिली। इसके अलावा कोटा, झालावाड़ समेत अन्य जिलों में भी बारिश देखने को मिली है। दोपहर 1 बजे के मौसम अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान बीकानेर में सबसे अधिक 43 डिग्री तापमान रहा, जोकि सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है।

15 मई से शुरू होगा हीटवेव का दौर

राजस्थान के मौसम को लेकर राजस्थान में कहा गया है कि 15 मई के बाद हीटवेव का असर देखने को मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के कई इलाकों में 15 मई से हीटवेव का नया दौर शुरू होने का अनुमान लगाया है। इस दौरान जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 30-40 किमी प्रति स्पीड से तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने और तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है