Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

PM Modi के बीकानेर दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, भीषण गर्मी के बीच ऑपरेशन सिंदुर के बाद होगी रैली

पीएम मोदी की सभा को देखते हुए एक अस्थाई अस्पताल भी बनाया जाएगा। जोकि सभा स्थल के पास होगा, ताकि अगर गर्मी में की वजह से तबियत बिगड़ जाए, तो तुरंत इलाज भी किया जा सके। सीनियर डॉक्टरों की ड्यूटी भी लगाई गई है। पीएम मोदी के कार्यक्रम के बारे में बात करें, तो गुरुवार सुबह करीब 11 बजे पीएम मोदी विशेष विमान से बीकानेर पहुंचेंगे। नाल हवाई अड्डे पर पीएम का विमान उतरेगा।

PM Modi के बीकानेर दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, भीषण गर्मी के बीच ऑपरेशन सिंदुर के बाद होगी रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बीकानेर के दौरे पर आने वाले हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली बार राजस्थान आ रहे हैं। सीमावर्ती क्षेत्र में पीएम मोदी के आने से लोगों में जोश देखने को मिल रहा है। बीकानेर दौरे पर वो जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। 

पीएम मोदी करने वाले हैं बीकानेर का दौरा

पीए्म मोदी राजस्थान का दौरा करने वाले हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली बार राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। गुरुवार सुबह 11 बजे वे बीकानेर के देशनोक स्थित पलाना गांव में सभा को संबोधित करेंगे। बीकानेर राजस्थान के उन सीमावर्ती जिलों में शामिल है जिनकी सीमा पाकिस्तान से लगती है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा करके प्रदेश के लोगों में नया जोश भरेंगे। सीजफायर के बाद पीएम मोदी पंजाब के आदमपुर एयरबेस भी गए जहां वे भारतीय सैनिकों से मिले और पाकिस्तान के हवाई हमलों का माकूल जवाब देने पर उन्होंने बधाई भी दी। अब बीकानेर दौरे पर वे पहली बार जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इस दौरान वे नाल में वायु सेना के जवानों से भी मिल सकते हैं।

भीषण को देखते हुए किए गए खास इंतजाम

राजस्थान में मौजूदा समय में तेज गर्मी हो रही है। खासतौर पर गंगानगर और बीकानेर के साथ ही सीमा वाले इलाकों में तापमान 45 डिग्री से ज्यादा पहुंच चुका है। लेकिन पीएम मोदी के दौरे को लेकर लोगों में उत्साह है। लेकिन गुरुवार के लिए मौसम विभाग ने तेज लू चलने का अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए पीएम मोदी के दौरे के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी की सभा में करीब एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। सभा स्थल पर 54 ब्लॉक बनाए गए हैं। गर्मी को देखते हुए हर ब्लॉक में पानी के 100-100 कैंपर रखे जा रहे हैं। 

11 बजे आएंगे पीएम मोदी बीकानेर

पीएम मोदी की सभा को देखते हुए एक अस्थाई अस्पताल भी बनाया जाएगा। जोकि सभा स्थल के पास होगा, ताकि अगर गर्मी में की वजह से तबियत बिगड़ जाए, तो तुरंत इलाज भी किया जा सके। सीनियर डॉक्टरों की ड्यूटी भी लगाई गई है। पीएम मोदी के कार्यक्रम के बारे में बात करें, तो गुरुवार सुबह करीब 11 बजे पीएम मोदी विशेष विमान से बीकानेर पहुंचेंगे। नाल हवाई अड्डे पर पीएम का विमान उतरेगा। 

पीएम मोदी के स्वागत में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ बीकानेर पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री के भी देर शाम तक बीकानेर पहुंचने का कार्यक्रम है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बुधवार देर रात को ट्रेन के जरिए बीकानेर पहुंचेगे। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। पूरे प्रदेश में पुलिस चौकसी बनाए हुए हैं।