हर रिश्ता हो विरुष्का जैसा! विराट और अनुष्का की लव स्टोरी से सीखें परफेक्ट पार्टनर की खूबियां
विराट और अनुष्का की लव स्टोरी सिर्फ एक रोमांस नहीं, बल्कि परफेक्ट रिलेशनशिप की मिसाल है। जानिए इस जोड़ी की बॉन्डिंग से कैसे सीख सकते हैं हम एक अच्छे पार्टनर की पहचान।

जब भी किसी परफेक्ट कपल की बात होती है, तो एक नाम सबसे पहले ज़ेहन में आता है — विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, यानी "विरुष्का"। चाहे सोशल मीडिया हो या कोई अवॉर्ड शो, यह कपल हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़ा नजर आता है। इन्हें देखकर हर युवा दिल के कोने में एक ख्वाहिश जरूर जागती है, काश! मेरा पार्टनर भी ऐसा होता।
लेकिन सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्या है इस जोड़ी में, जो उन्हें लाखों दिलों का पसंदीदा कपल बनाता है?
एक ऐड शूट से शुरू हुई थी लव स्टोरी
विराट और अनुष्का की मुलाकात फिल्मी सेट पर नहीं, बल्कि एक शैंपू ऐड शूट के दौरान हुई थी।
पहली मुलाकात में ही दोनों के बीच एक अलग किस्म की केमिस्ट्री नज़र आई।
धीरे-धीरे दोस्ती हुई, और फिर साल 2014 से लेकर 2017 तक दोनों ने एक मजबूत रिश्ता निभाया, फिर इटली में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली। आज दोनों दो बच्चों के माता-पिता हैं और साथ में एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं।
दोस्ती हो या प्यार, विरुष्का की केमिस्ट्री है जबरदस्त
इन दोनों की खूबसूरती सिर्फ चेहरे या प्रोफेशन तक सीमित नहीं, बल्कि इनकी आपसी समझ, स्पेस देना, और सपोर्ट करना ही असली "कपल गोल्स" हैं।
कई बार हमने देखा है कि विराट किसी मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में सबसे पहले अनुष्का से बात करते हैं।
यह बताता है कि एक रिश्ता तब मजबूत बनता है जब उसमें टाइम, इज्जत और दोस्ती हो।
पार्टनर ऐसा हो जो साथ हंसे, लड़ाई में भी समझे
विरुष्का की दोस्ती ऐसी है जहां प्यार के साथ-साथ मस्ती भी है।
कभी विराट अनुष्का की टांग खींचते हैं, तो कभी अनुष्का विराट के मज़ाक उड़ाने वाले वीडियो बनाती हैं और यही दोस्ताना रिश्ता उन्हें खास बनाता है।
एक अच्छा पार्टनर वही है जो आपकी बातों को सुने, आपको स्पेस दे, और जब आप खुद को खो दें, तब भी आपको समझे और संभाले।
पति-पत्नी से माता-पिता तक
इस कपल की खूबी सिर्फ डेटिंग या शादी तक सीमित नहीं, बल्कि पैरेंटहुड में भी यह एक आदर्श जोड़ी बन चुकी है।
जब अनुष्का मां बनीं, विराट ने क्रिकेट से ब्रेक लेकर उनके साथ समय बिताया।
दोनों ने बताया कि एक रिश्ते में करियर और परिवार दोनों को साथ लेकर चलना ही असली बैलेंस है।
क्या आप भी चाहते हैं विराट जैसा पार्टनर? जानें उसकी खूबियां
1- आपका हर मूड समझे
2- समय दे, न कि सिर्फ उपहार
3- आपकी सफलता में साथ दे, असफलता में संबल बने
4- हंसी में भी हो, आंसुओं में भी हो
5- और सबसे जरूरी – जब सब छोड़ जाएं, तब वह आपके साथ खड़ा हो।