Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

एक ही फ्रेम में गहलोत-राजे, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, क्या हैं मायनें ?

उदयपुर एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे की मुलाकात ने राजस्थान की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। साथ में डोटासरा और टीकाराम जूली भी मौजूद रहे।

एक ही फ्रेम में गहलोत-राजे, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, क्या हैं मायनें ?

राजस्थान। कहते हैं राजनीति में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता है। किसी की मुलाकात सियासी उथल-पुथल मचा देती है तो कई मुलाकातें बड़ा सियासी संदेश दे जाती हैं लेकिन आज उदयपुर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। दरअसल, प्रदेश के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे की मुलाकात उदयपुर एयरपोर्ट पर हुई। खास बात रही, गहलोत के साथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एयरपोर्ट के VIP एरिया में सूबे के पूर्व मुखियाओं के लिए 20-30 मिनट तक बातचीत ली। 

गहलोत-राजे की तस्वीर ने मचाई हलचल 

वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत का मिलना भले अचानक हुआ है लेकिन महारानी की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। बता दें, कांग्रेस के शीर्ष नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरीजा व्यास के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने आए थे। जबकि राजे तय कार्यक्रम के तहत सिरोही जा रही थीं। इस दौरान नेताओं की मुलाकात हो गई और आपस में बातचीत हुई। 

आज भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया जी का पिंडवाड़ा पहुंचने पर भव्य स्वागत।

— Mohan Dewasi (@MohanDe48191486)

राजनीति में फिर से एक्टिव वसुंधरा राजे 

वसुंधरा राजे इन दिनों फिर से राजनीति में सक्रिय हो गई हैं। वह एक के बाद एक लगातार दौरे कर रही हैं। वह 2 मई को सिरोही पहुंची। जहां कार्यकर्ताओं और आमजनमानस ने उनका आदर-सत्कार किया। खैर, महारानी राजनीति में वापसी का मन बना रही हैं या फिर कुछ और करने वाली हैं। ये तो वही बता सकती हैं। हालांकि गहलोत संग राजे की मुलाकात ने सभी को हैरान कर दिया।