Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

जयपुर में निकली "लोकतंत्र की विदाई बारात" – CM भजनलाल शर्मा के खिलाफ छात्रों का अनोखा प्रदर्शन

"छात्रसंघ चुनाव कराओ, नहीं तो ऐसी बारातें और निकलेंगी" – राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रों का तंज

जयपुर में निकली "लोकतंत्र की विदाई बारात" – CM भजनलाल शर्मा के खिलाफ छात्रों का अनोखा प्रदर्शन

जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में सोमवार को एक अनोखी बारात निकली जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। ना ये किसी शादी की बारात थी और ना ही किसी खुशी का जश्न, बल्कि ये थी "लोकतंत्र की विदाई" की बारात। छात्रों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। एक छात्र ने भजनलाल शर्मा का मुखौटा पहनकर घोड़ी पर चढ़ाई की, तो बाकियों ने उनके मंत्रियों के मुखौटे पहनकर ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला।

क्यों निकली ये "बारात"?
छात्रों का आरोप है कि राजस्थान में पिछले कई सालों से छात्रसंघ चुनाव नहीं हो रहे। पहले कोविड और फिर विधानसभा चुनाव के बहाने चुनाव स्थगित रहे। अब जबकि भजनलाल सरकार सत्ता में है, तब भी कोई फैसला नहीं लिया गया।

छात्रों ने कहा—
"अगर लोकतंत्र की इतनी चिंता है, तो फिर छात्रसंघ चुनाव क्यों नहीं कराए जा रहे?
क्या लोकतंत्र की विदाई का जश्न मना रहे हैं?" 

बारात में लगे ये नारे:
"हमें भी मौका दो!"
"छात्रसंघ चुनाव कराओ!"
"लोकतंत्र की विदाई हो रही है!"

छात्र नेताओं का बयान:
इस प्रदर्शन की अगुवाई शुभम रेवाड़ और अभिषेक चौधरी ने की। शुभम रेवाड़ ने कहा— "भजनलाल जी खुद एबीवीपी से निकले हैं, लेकिन अब भूल गए कि छात्र राजनीति ने ही उन्हें यहां तक पहुंचाया है। अगर जल्द चुनाव नहीं कराए गए तो ये बारात तो बस शुरुआत है।"
छात्रों का आरोप है कि सरकार को डर है कि अगर चुनाव कराए गए तो एबीवीपी कमजोर पड़ सकती है। छात्रों ने साफ कर दिया है—"अगर सरकार ने जल्दी चुनाव नहीं कराए तो अगली बार ये बारात सचिवालय तक जाएगी।"

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
"लोकतंत्र की विदाई बारात" की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। लोग इसे "लोकतंत्र का तमाशा" और सत्ता का मजाक बता रहे हैं। 

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी तंज कसते हुए कहा—
"मैं भी छात्रसंघ चुनाव से निकला हूं। भजनलाल सरकार को चाहिए कि तुरंत चुनाव कराए। वरना युवाओं का गुस्सा और बढ़ेगा।"

सरकार बैकफुट पर ?
हालांकि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने छात्रसंघ चुनाव कराने की वकालत की है, लेकिन भजनलाल सरकार अब तक इस पर चुप्पी साधे हुए है।

राजनीतिक हलचल तेज
राजस्थान यूनिवर्सिटी, जहां से अशोक गहलोत, हनुमान बेनीवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत जैसे बड़े नेता निकले हैं,
एक बार फिर छात्र राजनीति का केंद्र बनती दिख रही है।