Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

भील प्रदेश के नक्शे पर बवाल,  सांसद राजकुमार रोत का विवादित पोस्ट 

पहले भी मानगढ़ धाम में ऐसी मांगें उठ चुकी हैं

भील प्रदेश के नक्शे पर बवाल,  सांसद राजकुमार रोत का विवादित पोस्ट 

क्या वाकई भील प्रदेश बनने जा रहा है? राजस्थान की राजनीति में आज एक बड़ा भूचाल आ गया है। सांसद राजकुमार रोत ने भील प्रदेश का नक्शा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद सियासत गरमा गई है।"

"मंगलवार को बांसवाड़ा-डूंगरपुर से सांसद राजकुमार रोत ने एक बार फिर भील प्रदेश की मांग उठाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर नक्शा पोस्ट कर लिखा— '1913 में गोविंद गुरु के नेतृत्व में 1500 से ज्यादा आदिवासी शहीद हुए थे। आजादी के बाद इस क्षेत्र के साथ अन्याय हुआ। भील प्रदेश बनाना जरूरी है।'""इस नक्शे में राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों को मिलाकर अलग भील प्रदेश दिखाया गया है।
लेकिन इस पर सियासत तेज हो गई है।" इधर इस पोस्ट पर "भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने इस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा— 'यह दुर्भाग्यपूर्ण राजनीतिक स्टंट है। राजस्थान की एकता को तोड़ने की साजिश है। ऐसी बातों से समाज में जहर घोला जा रहा है। अगर आज भील प्रदेश की मांग मान ली तो कल कोई मरूप्रदेश मांगेगा।'"

"आपको बता दें कि भील प्रदेश की मांग नई नहीं है। पहले भी मानगढ़ धाम में ऐसी मांगें उठ चुकी हैं।
लेकिन इस बार मामला संसद के एक मौजूदा सांसद के पोस्ट से गर्माया है।"