Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

‘सचिन पायलट एसी नेता, गहलोत का स्टाइल पुराना’, जयपुर में गरजे हनुमान बेनीवाल

Hanuman Beniwal Press Conference: जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट और अशोक गहलोत पर तीखा हमला किया। 26 अप्रैल से पेपर लीक और SI परीक्षा के खिलाफ आंदोलन शुरू होगा।

‘सचिन पायलट एसी नेता, गहलोत का स्टाइल पुराना’, जयपुर में गरजे हनुमान बेनीवाल
सियासत में तूफान लाया बेनीवाल का बयान

राजस्थान की राजनीति में इन दिनों हवा गर्म है, और इस गर्मी को और तीखा बना दिया है नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने। गुरुवार को जयपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने न केवल कांग्रेस और भाजपा पर सीधा हमला बोला, बल्कि आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन की घोषणा भी की।

‘सचिन पायलट एयर कंडीशनर नेता हैं’
बेनीवाल ने सचिन पायलट पर तंज कसते हुए कहा, “गर्मी में बाहर निकलते ही उन्हें एलर्जी हो जाती है। वह जमीन से जुड़े नेता नहीं हैं।” यही नहीं, उन्होंने अशोक गहलोत पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका सियासी स्टाइल अब पुराना हो चुका है। "इसीलिए राजस्थान में विपक्ष कमजोर होता जा रहा है," बेनीवाल ने जोड़ा।

पेपर लीक और एसआई परीक्षा पर गरजे
बेनीवाल ने कहा कि एसआई पेपर लीक मामले में भाजपा सरकार भी नाकाम रही है। “चुनाव से पहले वादे किए गए थे कि दोषियों को सज़ा मिलेगी, लेकिन आज तक कार्रवाई अधूरी है।” उन्होंने ऐलान किया कि 26 अप्रैल से आरएलपी राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेगी, जिसमें प्रभावित युवाओं के लिए न्याय की मांग की जाएगी।

पहलगाम हमले पर केंद्र को घेरा
बेनीवाल ने कहा, “कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की मौत एक इंटेलिजेंस फेलियर है। केंद्र सरकार को अब POK को लेकर ठोस कदम उठाना चाहिए।” उनका बयान साफ था अब सिर्फ बयानबाज़ी नहीं, कार्रवाई होनी चाहिए।

INDIA गठबंधन पर भी सवाल
हालांकि बेनीवाल INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट किया कि राजस्थान में कांग्रेस का साथ ना देना गठबंधन की गंभीरता पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा, "गठबंधन सिर्फ दिल्ली तक नहीं, ज़मीन पर भी होना चाहिए।"