Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Sachin Pilot का सीजफायर पर बड़ा बयान ! सरकार को दिलाई 1994 प्रस्ताव की याद, पढ़ें पूरी खबर

भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर सचिन पायलट का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने 1994 का पीओके प्रस्ताव दोहराने की मांग के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्वीट पर भी रिएक्शन दिया है। 

Sachin Pilot का सीजफायर पर बड़ा बयान ! सरकार को दिलाई 1994 प्रस्ताव की याद, पढ़ें पूरी खबर

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच भले सीजफायर हो गया हो लेकिन बीती रात पाकिस्तान फिर से ड्रोन भेजकर अपने मूसंबे जगजाहिर कर दिये। जिसके बाद अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर सरकार से कई सवाल पूछे हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना की जमकर सहरना करते हुए 1994 वाला प्रस्ताव वापस लाने की मांग की। 

सचिन पायलट का सरकार से सवाल

पायलट ने मीडिया के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा, "भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जिन नागरिकों ने अपनी जान खोई हैं। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं भारतीय सेनाओं, जवानों के शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं। भारतीय सेना ने दिखाया दिया वह दुनिया की सर्वोत्तम सेनाओं में से एक हैं। पिछले 24 घंटे का जो घटनाक्रम है वो बहुत तेजी से बदला है। हम सबको बहुत आश्चर्य हुआ जब भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति ने की। ये शायद पहली बाहर हुआ है, जब सीजफायर की घोषणा किसी दूसरे देश के राष्ट्रपति द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से की गई हो। साथ ही उनकी कहीं बाते भी ध्यान देने योग्य है। वह कश्मीर के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय बनाने में प्रयासरत हैं।

सचिन पायलट ने दिलाई इतिहास की याद

पायलट यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार मांग करती आई है कि हम लोगों को सदन का विशेष सदन बुलाना चाहिए। आप सबको याद होगा आज से 30 साल पहले 1994 में कांग्रेस सरकार में सर्वसम्मित से एक प्रस्ताव पारित किया गया था। जहां पीओके को वापस लेने की सहमति एक स्वर पर पूर्ण सदन ने ली थी।  994 का जो प्रस्ताव है अब समय आ गया है। इसे दोहराया जाए। पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में शायद पहली बार एकतरफा समर्थन भारत सरकार को सभी पक्षों से मिला है। सभी दल, सभी विचारधाराएं और देश के 140 करोड़ सरकार के साथ खड़े रहे और हमने साफ कहा था, पहलगाम पर आतंकी हमला भारत की आत्मा पर हमला है। जिसपर एक्शन लेने की जरूरत है। हम हमेशा कहते आए हैं। पीओके भारत का हिस्सा है। इस पर कोई समझौता होने का सवाल ही नहीं है।