भारतीय सेना ने लिया पहलगाम हमले का बदला, ऑपरेशन महादेव में तीन आतंकी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की है। ऑपरेशन महादेव के तहत श्रीनगर के लिडवास इलाके में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में तीनों संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया गया। बताया जा रहा है कि ये आतंकी हाल ही में पहलगाम में हुए हमले में शामिल थे।
लिडवास में चल रहा है सघन सर्च ऑपरेशन
सेना के अनुसार, आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद लिडवास क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया। इलाके में मुठभेड़ शुरू होते ही सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव को अंजाम देना शुरू किया। मारे गए आतंकियों की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये वही आतंकी हैं जो पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले में शामिल थे।
पहलगाम हमला का बदला लिया
बता दें कि कुछ दिन पहले पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें करीब 28 पर्यटकों की मौत हुई थी। इस घटना से पूरे देशभर में जबरदस्त आक्रोश फैल गया था। इसी हमले को लेकर सेना ने आतंकियों की तलाश तेज की थी।
सेना का दो टूक संदेश: आतंक को बख्शा नहीं जाएगा
सेना के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा, "हमारे जवान हर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं। ऑपरेशन महादेव इसी का उदाहरण है। हमारे भारतीयों को निशाना बनाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।"
पूरे इलाके में तलाशी अभियान तेज
सेना, CRPF और पुलिस की संयुक्त टीम फिलहाल लिडवास और आस-पास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य आतंकी बच न पाए।