Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

"डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को CM मानता है समाज" – कांग्रेस नेता के मंच से दिए बयान की मच गई चर्चा

Kirodi Lal Meena Statement: निंबाहेड़ा में मीणा समाज के कार्यक्रम में कांग्रेस नेता रामलाल मीणा ने डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को मुख्यमंत्री पद के योग्य बताया। उनके बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।

"डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को CM मानता है समाज" – कांग्रेस नेता के मंच से दिए बयान की मच गई चर्चा
kirorilal-meena-cm-demand-congress-leader-statement

रविवार को निम्बाहेड़ा में मीणा समाज सेवा समिति मेवाड़-मालवा की ओर से आयोजित श्री मिनेश जयंती समारोह एक ओर जहां सामाजिक एकजुटता का प्रतीक बना, वहीं दूसरी ओर राजनीति के गलियारों में भी हलचल मचाने वाला साबित हुआ। इस आयोजन में राजस्थान सरकार के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे, लेकिन सुर्खियों में रहे कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक रामलाल मीणा, जिनके संबोधन ने सियासी हवा को एक नया मोड़ दे दिया।

रामलाल मीणा ने मंच से जो कहा, वो केवल शब्द नहीं थे—बल्कि भावनाएं थीं। उन्होंने ना केवल कैबिनेट मंत्री डॉ. मीणा की खुलकर तारीफ की, बल्कि यह तक कह दिया कि, “डॉक्टर साहब कैबिनेट मंत्री के नहीं, मुख्यमंत्री पद के हकदार हैं।” उनका यह कहना कि मीणा समाज डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को नेता नहीं, भगवान की तरह मानता है—भीड़ से गगनभेदी जयघोष के रूप में जवाब पाता रहा।

उन्होंने मंच पर मौजूद वक्ताओं की बात को दोहराते हुए कहा, “अगर सिर्फ पर्ची का मामला नहीं होता, तो आज कोई विवाद ही नहीं होता। समाज आज भी डॉक्टर साहब को ही मुख्यमंत्री मानता है।” इस बयान ने साफ कर दिया कि समाज में डॉ. मीणा की छवि कितनी गहरी है।

सियासत से इतर, कार्यक्रम में सामाजिक सरोकारों पर भी फोकस रहा। रामलाल मीणा ने चित्तौड़गढ़ और निंबाहेड़ा में छात्रावास की ज़मीन की उलझन का जिक्र करते हुए कहा कि समाज को पूरा भरोसा है कि डॉ. साहब के प्रयास से यह मुद्दा जरूर सुलझेगा। “मैं राजनीति की नहीं, समाज की बात करने आया हूं,” कहकर उन्होंने माहौल को सजीव और सार्थक बना दिया।

श्री मिनेश जयंती पर शोभायात्रा भी आकर्षण का केंद्र रही। कलश लेकर चलती महिलाएं, लोकगीतों पर थिरकते युवा और नगर के मुख्य मार्गों से गुजरती भव्य यात्रा, सामाजिक चेतना का जीवंत उदाहरण बनी। शहर की संस्थाओं ने भी शोभायात्रा का फूलमालाओं और जलपान से भव्य स्वागत किया।