Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

बांसवाड़ा के गढ़ी थाने में भाजपा विधायक का धरना, DSP से बोले— "हाथ जोड़ता हूं, पैर पकड़ता हूं… सीआई को दलालों से बचाइए"

"गढ़ी थाने को दलालों का अड्डा बना दिया गया है। थाने में बजरी माफिया और भूमाफिया खुलेआम घूमते हैं।

सुनवाई नहीं होने पर पीड़ितों की बात लेकर भाजपा गढ़ी थाने पहुंचे थे भाजपा विधायक कैलाश मीणा  

बांसवाड़ा के गढ़ी थाने में भाजपा विधायक का धरना, DSP से बोले— "हाथ जोड़ता हूं, पैर पकड़ता हूं… सीआई को दलालों से बचाइए"

राजस्थान में राजकुमार रोत के संसदीय क्षेत्र बांसवाड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां भाजपा विधायक और पुलिस के बीच सीधा टकराव हो गया।" "थाने में विधायक धरने पर...""DSP से कहा- हाथ जोड़ता हूं, पैर पकड़ता हूं… सीआई को दलालों से बचाइए! "बांसवाड़ा के गढ़ी थाने में जो हुआ... उसने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं।"

बांसवाड़ा के गढ़ी थाना क्षेत्र में भाजपा विधायक कैलाश मीणा शाम थाने पहुंचे। वह युवक-युवती के सुसाइड केस और भू-माफिया के मामले में थाने के सीआई से बात करने आए थे। जैसे ही विधायक थाने पहुंचे, संतरी ने कहा – "साहब घर पर हैं। तभी पास में खड़े हेड कॉन्स्टेबल महिपाल ने कहा –"तू कौन है?" यह सुनकर भाजपा विधायक कैलाश मीणा सकते में आ गए उन्होंने वहीं थाने की सीढ़ियों पर बैठकर कहा – अब मैं बताता हूं मैं कौन हूं। मैं तो सिर्फ केस की बात करने आया था।" 

युवक—युवती सुसाइड केस
31 मई 2024, गढ़ी के गेमन पुल के पास भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शांतिलाल लबाना के पोते और एक युवती ने फांसी लगा ली। परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर किया। लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई।

बेड़वा पंचायत में जमीन घोटाला
दूसरा मामला भू-माफिया का है। 2022 में बेड़वा पंचायत में जमीन घोटाला हुआ। पटवारी निखिल गरासिया ने मृत महिला के नाम से जमीन का फर्जी अंगूठा लगवाया। फिर भू-माफिया तनुज पंड्या ने उसे दूसरे लोगों के नाम करा दी। पीड़ित के पास मृत्यु प्रमाण पत्र है, फिर भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। आरोप है कि उल्टा पीड़ित को थाने में दिनभर बैठाए रखा और झूठा केस दर्ज करवा दिया। 

इस मामले में भाजपा विधायक मीणा का आरोप है कि "गढ़ी थाने को दलालों का अड्डा बना दिया गया है। थाने में बजरी माफिया और भूमाफिया खुलेआम घूमते हैं। पैसे लेकर उनके केस पेंडिंग रखे जाते हैं। गरीब आदिवासियों को इंसाफ नहीं मिलता। इस पर DSP सुदर्शन पालीवाल से विधायक मीणा ने कहा कि आपके "हाथ जोड़ता हूं, पैर पकड़ता हूं। अगर आप नहीं आते तो सीआई को आज बिना कपड़ों के घर भेजना पड़ता।" "थाने को धर्मशाला बना दिया है। कॉल करने के बाद भी थानेदार कार्रवाई नहीं करता। सीआई एजेंटों के जरिए पैसे लेकर काम कर रहा है।" असल में सीआई रोहित कुमार पर आरोप है कि वासु नाम के कॉन्स्टेबल को मुंशी बना रखा है। बजरी और भूमाफिया से पैसे लेकर उन्हें एजेंट बना दिया है। थाने में गरीबों के केस में रिश्वत ली जाती है। 

अब बड़ा सवाल है कि... क्या गढ़ी थाना अब दलालों का अड्डा बन गया है ?...क्या पुलिस माफियाओं के इशारे पर काम कर रही है ? विधायक की सुनवाई नहीं हो रही तो आम आदमी की कौन सुनेगा ? "क्या राजस्थान में थानों की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं? क्या गरीबों को न्याय मिलेगा या राजनीति और सिस्टम के बीच फंसा रहेगा इंसाफ ?