Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

"CM तो घूमने में मस्त हैं", डोटासरा का भजनलाल शर्मा पर बड़ा वार, मचा गया बवाल !

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर हेलीकॉप्टर से घूमने और पेपर लीक मामले पर चुप्पी साधने को लेकर तीखा हमला बोला। डोटासरा ने सरकार को जनविरोधी बताते हुए बड़ा बयान दिया।

"CM तो घूमने में मस्त हैं", डोटासरा का भजनलाल शर्मा पर बड़ा वार, मचा गया बवाल !

जयपुर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। सरकार पर सवाल उठाना हो या फिर सदन में अपनी बात कहना डोटासरा हमेशा अपनी बात कहकर रखते हैं। वैसे तो भजनलाल सरकार में मंत्रियों संग डोटासरा की कई बार जुबानी जंग हो चुकी है लेकिन इस बार उनके निशाने पर कोई नहीं बल्कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डोटासरा ने सीएम को आड़े हाथ ले लिया और बड़ा बयान दे डाला। 

"भजनलाल  मस्त होकर हेलीकॉप्टर में घूम रहे हैं"

दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने राजस्थान प्रदेश कमेटी की बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा पर जमकर निशाना साधा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डोटासरा ने कहा, हमारे मुख्यमंत्री जी को तो प्रदेश से मतलब ही नहीं है। एसओजी कुछ और कह रही है। हाईकोर्ट कुछ और कह रहा है। मंत्रिमंडल कुछ कह रहा है लेकिन वो तो मस्त होकर हेलीकॉप्टर में घूम रहे हैं। अगर ऐसा ही सोच रहे हैं तो फिर आप सत्ता में क्यों हैं। वो कौन सा खुद से सीएम बने हैं। बीजेपी तो जनता को बर्गला कर, झूठ बोलकर, कांग्रेस की योजनाओं को अपना बताकर, पेपरलीक पर झूठे वादे करके सत्ता में आई है। ये लोग जनता के साथ धोखा कर रहे हैं। कहते थे पेपर लीक पर कार्रवाई करेंगे लेकिन अभी तक सारी रिपोर्ट, सारी कमेटी ने पेपर लीक की सिफारिश की लेकिन इसके बाद भी सरकार का फैसला नहीं लेना राजस्थान के युवाओं के साथ सबसे बड़ा छल है। 

चर्चा में गोविंद सिंह डोटासरा

बता दें, गोविंद सिंह डोटासरा के एक फैसले ने राजनीति गलियारों में सनसनी मचा दी थी। उन्होंने विधानसभा की प्राक्कलन समिति की ख के सदस्य पद से अचानक इस्तीफा देने की घोषणा की थी। हालांकि उन्होंने ये फैसला क्यों लिया इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।